Coffee With Karan में दिए विवादित बयान के कारण हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर Bcci ने लगाया था जुर्माना
Coffee with karan में दिए विवादित बयान के कारण हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर BCCI ने लगाया था जुर्माना

फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण (Coffee with Karan) को अपने अलग कॉन्सेपट के कारण खासी टीआरपी मिलती हैं, साथ ही यह शो विवादों के कारण चर्चा में रहता हैं। कॉफी विद करण (Coffee with Karan) एक ऐसा शो हैं, जिससे फिल्म हस्तियों के अलावा क्रिकेट के सितारे और अन्य क्षेत्र से जुड़े लोग भी शिरकत करते हैं। इस शो में बातचीत के दौरान मेहमान अक्सर कुछ ऐसे बयान दे देते हैं, जो बाद में सुर्खियों में आ जाते हैं और समय के साथ विवाद का रूप ले लेते हैं। ऐसा ही एक विवाद काफी ज्यादा चर्चा का विषय रहा था। आइये जानते है इस आर्टिकल में उस विवादित बयान से जुड़ा अनसुना किस्सा…

हार्दिक और केएल राहुल को महिलाओं पर कमेंट करना पड़ गया था भारी

Coffee With Karan में दिए विवादित बयान के कारण हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर Bcci ने लगाया था जुर्माना
Coffee With Karan में दिए विवादित बयान के कारण हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर Bcci ने लगाया था जुर्माना

दरअसल कॉफी विद करण (Coffee with karan) चैट शो के दौरान भारतीय क्रिकेटर से जुड़ा एक किस्सा काफी सुर्खियों में रहा था। ये किस्सा था क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल से जुड़ा। जब दोनों खिलाड़ियों के मुंह से शो में महिलाओं के खिलाफ अपशब्द निकल गए थे। जिसके बाद एपिसोड प्रसारित होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। सोशल मीडिया पर इन टिप्पणियों की इतनी आलोचना होने के बाद भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि वह शो के हिसाब से भावनाओं में बह गए थे।

बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ किया था नोटिस जारी

Coffee With Karan में दिए विवादित बयान के कारण हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर Bcci ने लगाया था जुर्माना
Coffee With Karan में दिए विवादित बयान के कारण हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर Bcci ने लगाया था जुर्माना

दरअसल शो के प्रसारित होने के बाद हर जगह दोनों खिलाड़ियाें की जमकर आलोचना की जा रही थी। यह ममाला इतना बढ़ गया था कि बीसीसीआई तक पहुंच गया था। जिसके बाद बीसीसीआई ने तुंरत एक्शन लेते हुए हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को उनकी टिप्पणियों के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा था। इसके बाद ही पांड्या ने कॉफी विद करण (Coffee with karan) में दी अपनी टिप्पणी के लिए  ट्विटर पर पोस्ट किया था, उन्होंने पोस्ट में कहा था

‘कॉफी विद करण में अपनी टिप्पणी के लिए मैं हर उस व्यक्ति से माफी मांगना चाहूंगा जिन्हें मैंने किसी भी तरह से दुख पहुंचाया है।’ ईमानदारी से कहूं तो, मैं शो की प्रकृति के साथ भावनाओं में बह गया। मैं किसी भी तरीके से किसी की भी भावनाओं को आहत या किसी का अनादर नहीं करना चाहता था।’

हार्दिक पांड्या ने शो पर किए थे कई खुलासे

Coffee With Karan में दिए विवादित बयान के कारण हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर Bcci ने लगाया था जुर्माना
Coffee With Karan में दिए विवादित बयान के कारण हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर Bcci ने लगाया था जुर्माना

कॉफी विद करण (Coffee with karan) शो में पांड्या ने कई महिलाओं से अपने संबंधों को बढ़ा चढ़ाकर बताया था और यह भी बताया था कि वह अपने माता पिता से इस तरह की सभी बातें खुल कर करते हैं। साथ ही पांड्या ने यह भी कहा थी कि वह महिलाओं की चाल ढाल ही देख कर उन्हें पंसद करते हैं।

दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ बीसीसीआई ने की थी सख्त कारवाई

Coffee With Karan में दिए विवादित बयान के कारण हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर Bcci ने लगाया था जुर्माना
Coffee With Karan में दिए विवादित बयान के कारण हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर Bcci ने लगाया था जुर्माना

हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के कॉफी विद करण (Coffee with karan) में महिलाओं पर की गई इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया सहित हर तरफ दोनों क्रिकेटरों की जमकर आलोचना हुई थी। जिसके बाद बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने दोनों के खिलाफ सख्त कारवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया था।

BCCI ने खिलाड़ियों पर लगाई थी रोक

Coffee With Karan में दिए विवादित बयान के कारण हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर Bcci ने लगाया था जुर्माना
Coffee With Karan में दिए विवादित बयान के कारण हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर Bcci ने लगाया था जुर्माना

हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के कॉफी विद करण (Coffee with karan) में दिए गए विवादित बयान के कारण क्रिकेटरों के किसी भी रियलटी शो में जाने के ऊपर भी बीसीसीआई ने रोक लगा दी थी।

BCCI के लोकपाल डीके जैन ने 20-20 लाख का लगाया था जुर्माना

Coffee With Karan में दिए विवादित बयान के कारण हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर Bcci ने लगाया था जुर्माना
Coffee With Karan में दिए विवादित बयान के कारण हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर Bcci ने लगाया था जुर्माना

क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकपाल डीके जैन ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर कॉफी विद करण (Coffee with karan) में दिए विवादित बयान के कारण 20-20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। साथ ही भारत के वीर ऐप’ के जरिये देश के लिए शहादत देने वाले अर्ध-सैनिक बलों के 10 जवानों की जरूरतमंद विधवाओं को एक-एक लाख रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया था। लोकपाल ने जुर्माने की इस राशि के अलावा उन्हें ब्लाइंड क्रिकेट के प्रमोशन के लिए बनाए गए फंड में भी 10-10 लाख रुपये देने का आदेश दिया है।

हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर लंबे समय तक लगाया था बैन

Coffee With Karan में दिए विवादित बयान के कारण हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर Bcci ने लगाया था जुर्माना
Coffee With Karan में दिए विवादित बयान के कारण हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर Bcci ने लगाया था जुर्माना

हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के कॉफी विद करण (Coffee with karan) में विवादित बयान के बाद इन्हें आलोचनाओं के बाद भी काफी समय तक मामला शांत होने तक क्रिकेट अभ्यास से भी दूर रखा गया था। यह विवाद काफी लंबे समय तक चला था।

"