Ekta Kapoor

Corona in Bollywood: कोरोना के बढ़ते रफ्तार ने आम लोगों के साथ बॉलीवुड सेलेब्स को भी अपने चपेट में लेने हैं. वहीं, अब डायरेक्टर, प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी कोरोना पॉजिटिव पाई (corona positive) गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.

बता दें कि बॉलीवुड में सबसे पहले एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और अमृता अरोड़ा अरोड़ा (Amrita Arora) कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद एक-एक करके कई सारे सेलेब्स इसके चपेट में आए.

पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Ekta Kapoor
एकता कपूर ने अपनी इंस्टा पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि- सभी सावधानियां बरतने के बाद भी मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल मैं बिलकुल ठीक हूं. इसके साथ ही एकता ने उन सभी लोगों से अपील भी किया जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए थे.

जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव

John Abraham
आपको बता दें कि आज सुबह ही एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) और उनकी पत्नी प्रिया रुचंल (Priya Ruchal) कोरोना पॉजिटिव (corona positive) हुए थे. इसकी जानकारी जॉन अब्राहम (John Abraham) अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर साझा की थी. जिसमें उन्होंने खुद को और अपनी पत्नी प्रिया के कोरोना पॉजिटिव (corona positive) होने की बात कही थी. वहीं, अब एकता कपूर (Ekta Kapoor) के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है.

डेलनाज ईरानी भी कोरोना पॉजिटिव

Delnaaz Irani
वहीं, एकता कपूर (Ekta Kapoor) के अलावा टीवी एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी (Delnaaz Irani) भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसकी जानकारी उनके शो के मेकर्स ने दी है. इसके अलावा सभी क्रू मेंबर और स्टॉर कास्ट की टीम को अलग कर दिया गया है. फिलहाल डेलनाज ईरानी सेल्फ क्वारंटीन में हैं.

https://www.instagram.com/p/CYQuTwdKq0r/?utm_source=ig_web_copy_link