Actor Vijay: तमिलनाडु के करूर ज़िले में सुपरस्टार विजय (Actor Vijay) के एक इवेंट के दौरान रविवार को बड़ा हादसा हो गया. अभिनेता विजय को देखने और सुनने के लिए करीब 27 हजार से ज्यादा फैंस इकट्ठा हुए थे. भीड़ इतनी ज़्यादा हो गई कि हालात बेकाबू हो गए और अचानक भगदड़ मच गई. इस अफरा-तफरी में कई लोग ज़ख्मी हो गए और मौके पर मौजूद पुलिस-प्रशासन को हालात संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
कैसे बिगड़े हालात?
तमिलनाडु में एक्टर विजय कि रैली मे भगदड़ मची और अब तक 36 लोगों की मौत की खबर है, जिसमें 8 बच्चे हैं ।
आखिर लोग क्यों जाते हैं इस जानलेवा भीड़ का हिस्सा बनने, जहां आपकी जान पर बन आती है ,
इसमें जान आपकी जाती है,नेता लोग आपकी जान पर मंत्री और मुख्यमंत्री बन जाते हैं, आपको क्या… pic.twitter.com/cLPrLhI7Cp
— Gaurav Yadav (@ygauravyadav) September 27, 2025
जानकारी के मुताबिक, विजय (Actor Vijay) अपने नए प्रोजेक्ट से जुड़ा प्रमोशनल इवेंट कर रहे थे. आयोजकों ने लगभग 15 हजार लोगों की अनुमति ली थी, लेकिन फैंस की संख्या दुगनी हो गई. हजारों लोग मैदान में घुस आए और स्टेज के पास जाने की कोशिश करने लगे. एक ही समय पर कई गेटों से भीड़ अंदर घुसी, जिससे धक्का-मुक्की शुरू हो गई. यही धक्का-मुक्की बाद में भगदड़ का कारण बनी.
Also Read…‘मैं मुस्लिम हूं इसलिए छोड़ दिया…’ एक्स गर्लफ्रेंड को याद कर बिग बॉस में फूट-फूटकर रोए अमल मलिक!
घायल लोग अस्पताल में भर्ती
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि भगदड़ में कई लोग जमीन पर गिर पड़े, जिनमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे. लगभग 40 से ज्यादा लोगों को मामूली चोटें आईं, जबकि 12 गंभीर रूप से घायल लोगों को नज़दीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों का कहना है कि सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें जरूरी इलाज दिया जा रहा है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
जैसे ही भगदड़ की खबर फैली, पुलिस बल ने तुरंत भीड़ को नियंत्रित किया. आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक रोक दिया गया और मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा तैनात कर दी गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आयोजन समिति ने भीड़ प्रबंधन की पर्याप्त तैयारी नहीं की थी. प्रशासन अब इस मामले की जांच कर रहा है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में लोग बिना अनुमति के कार्यक्रम स्थल में कैसे पहुंच गए.
विजय ने जताया दुख
हादसे के बाद अभिनेता विजय (Actor Vijay) ने सोशल मीडिया पर दुख जताया. उन्होंने घायलों की सलामती की कामना करते हुए कहा कि उनके प्रशंसकों की सुरक्षा सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है. साथ ही उन्होंने अपने फैंस से अपील की कि वे इवेंट में आते समय धैर्य और अनुशासन बनाए रखें।
सवालों के घेरे में आयोजन
यह घटना एक बार फिर बड़े स्टार्स के कार्यक्रमों में भीड़ प्रबंधन पर सवाल खड़े करती है। पुलिस का मानना है कि यदि सुरक्षा और प्रवेश व्यवस्था बेहतर होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था. अब स्थानीय प्रशासन आयोजकों के खिलाफ लापरवाही की जांच की तैयारी कर रहा है।