Cursed Bollywood Title: बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में बनती हैं, कोई हिट रहती हैं तो कई फ्लॉप. खास बात यह है कि कभी-कभी इंडस्ट्री में सेम नाम की फिल्में भी बन जाती हैं. आज हम आपको ऐसी ही 3 फिल्मों के बारे में बताएंगे जो कि एक ही नाम से बनी (Cursed Bollywood Title) और बॉक्स ऑफिस पर भी कलेक्शन भी सेम रहा. दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो है ‘कर्ज’. पहली फिल्म 1980 में फिल्ममेकर सुभाष घई द्वारा निर्मित है. इस फिल्म में ऋषि कपूर, सिमी ग्रेवाल और टीना मुनीम लीड रोल में दिखाई दिए थे. फिल्म के गाने तो खूब चर्चा में रहे, लेकिन कहानी फ्लॉप हो गई. मेकर्स भी रातों-रात कर्ज में डूब गए थे.
Cursed Bollywood Title: ऋषि कपूर डिप्रेशन में गए
वहीं, फिल्म के फ्लॉप होने के बाद ऋषि कपूर (Cursed Bollywood Title) का डिप्रेशन का शिकार हो गए. जिससे वह महीनों तक जूझते रहे. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया था. उन्होंने बताया कि, मैं सेट पर कांपने लगा था और एक बार सेट पर बेहोश हो गया. मैं फिर मेकअप रूम में गया वहां बैठा और पानी मांगा. धीरे-धीरे मेरा विश्ववास खत्म होने लगा था. फिल्म कर्ज में से मुझे काफी उम्मीदें थी लेकिन सफलता के बाद मेरा आत्मविश्वास खत्म हो गया. मुझे लगा था कि यह फिल्म मेरे करियर के लिए बड़ा ब्रेक साबित होगी और जब ऐसा नहीं हुआ तो मैं बुरी तरह टूट गया.
‘कर्ज द बर्डन ऑफ ट्रूथ’ ने सनी देओल के डुबोया
साल 2002 में सनी देओल की ‘कर्ज द बर्डन ऑफ ट्रूथ’ आई. फिल्म में सनी देओल के साथ सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का बजट 11 करोड़ का था. लेकिन फिल्म सिर्फ अपनी लागत ही निकाल पाई. रिपोर्ट के मुताबिक ‘कर्ज द बर्डन ऑफ ट्रूथ’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15.57 करोड़ रहा. फिल्म की कहानी को भी ज्यादा सराहा नहीं गया. जबकि सनी देओल हिट फिल्मों के सरताज कहलाते थे.
हिमेश रेशमिया की फिल्म Karzzzz हुई फ्लॉप
2008 में रिलीज हुई हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘कर्ज’ (Karzzzz), जो कि ऋषि कपूर की फिल्म का रीमेक थी. फिल्म में हिमेश के साथ उर्मिला मातोंडकर भी लीड रोल में थी. लेकिन एक्ट्रेस के करियर के लिए यह फिल्म अभिशाप साबित हुई. लगभग ₹24 करोड़ के बजट से बनी यह फिल्म अपना बजट वसूलने में भी कामयाब नहीं रही. इस फिल्म ने न सिर्फ उर्मिला को झटका लगा बल्कि हिमेश की एक्टिंग में भी बड़ा डाउनफॉल बनी.
अक्षय खन्ना की वो 5 फिल्में, जिन्होंने साबित कर दिया बॉलीवुड में उनकी बराबरी कोई नहीं कर सकता
