Dalljiet Kaur Is In Deep Sorrow, Ex-Husband Nikhil Patel Is Going To Marry Again
Dalljiet Kaur is in deep sorrow, ex-husband Nikhil Patel is going to marry again

Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने मार्च 2023 में निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाई थी, लेकिन शादी के 10 महीने बाद ही एक्ट्रेस इंडिया वापस आ गई। शुरुआत में तो एक्ट्रेस ने चुप्पी साधे रखी, लेकिन बाद में उन्होंने खुलासा किया कि निखिल ने उन्हें चीट किया है और इस शादी को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम बताया। दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए। इतना ही नहीं, उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी चल रहा है और उन्हें भारत में देखा गया था। वहीं इस बार तो ऐसा लग रहा है कि निखिल दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) को भूलकर पूरी तरह से आगे बढ़ गए हैं।

Dalljiet Kaur के पति ने रचाई सगाई

दलजीत कौर पर टूटा दुखों का पड़ा, एक्स हसबैंड निखिल पटेल करने जा रहे हैं दूसरी शादी, एक्ट्रेस को लगा सदमा 

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) जबसे भारत वापस आई हैं, वह अपनी भावनाओं को शेयर कर रही हैं और अपने पति निखिल पटेल द्वारा शादी के नाम पर उनके साथ किए गए अन्याय के बारे में बात कर रही हैं। हालांकि, निखिल ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से एक्ट्रेस को फिर से गहरा दुख पहुंचा है। 16 सितंबर 2024 को दलजीत कौर ने निखिल के इंस्टा स्टोरी का एक स्क्रीशॉट शेयर किया, जिसमें वह कॉफी पीते नजर आ रहे थे, लेकिन उनकी उंगली पर एक सोने की अंगूठी थी जिसने एक्ट्रेस को चौंका दिया।

Dalljiet Kaur ने निखिल पटेल को लिया आड़े हाथ

निखिल पटेल का ये पोस्ट देखने के बाद दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने इंस्टाग्राम पर कहा कि ‘फिर से अंगूठी पहन रहे हैं’। उन्होंने निखिल की मौजूदा पार्टनर सफीना को भी आड़ें हाथ लिया और उनकी खिंचाई की। दलजीत ने लिखा, ‘बधाई हो एसएन, इसे सोशल मीडिया पर फिर से दिखाने के साहस की सराहना करनी चाहिए। आप दोनों ने बहुत अच्छा किया। निखिल ने पहले ही फिर से अंगूठी पहन ली है। बहुत अच्छा।’

पूर्व हेड कोच के चहेते का करियर बर्बाद करने उतारू हुए गौतम गंभीर, अब कभी भारतीय टीम की जर्सी में नहीं आएगा नज़र

Dalljiet Kaur ने निखिल और सफीना को सुनाई खरी-खोटी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DALLJIET KAUR ੴ (@kaurdalljiet) 

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट भी शेयर किया और उन्हें उनकी होने वाली पत्नी को ध्यान खींचने वाला बताया। दलजीत ने कहा कि उनकी पार्टनर सफीना को पता है कि भारत में अभी भी उनकी एक पत्नी है, चाहे वह इसे मानें या नहीं। उन्होंने निखिल को चेतावनी दी कि भारतीय न्यायिक अधिकारी जल्द ही उसे उनकी वैवाहिक स्थिति के बारे में बताएंगे। दलजीत ने यह भी बताया कि निखिल यह बहाना देगा कि उसने इसे सिर्फ गहने के रूप में पहना है, लेकिन वह उसकी रणनीति जानती हैं।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार्स को नहीं पड़ता किसी की मौत से फर्क, अंतिम संस्कार में जाने के लिए भी लेते हैं इतना पैसा, कीमत जान रह जाएंगे दंग