Dalljiet Kaur: दलजीत कौर पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें कि दलजीत ने केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी। शादी के एक साल पूरा होने से पहले ही एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ इंडिया वापस लौट आई। उन्होंने अपने पति पर चीटिंग का आरोप लगाया था और ये मामला कानूनी कार्रवाई तक पहुंच गया है। इन सबके बीच, निखिल पटेल हाल ही में अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ अपना जन्मदिन मनाने मुंबई आए हैं। दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवा दी है।
निखिल पटेल पर Dalljiet Kaur ने कराई FIR
हाल ही में निखिल पटेल अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ जन्मदिन मनाने मुंबई आए तो उनके खिलाफ पत्नी दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने मुंबई पुलिस में FIR दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने 2 अगस्त को मुंबई के अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में निखिल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85 और धारा 316 (2) के तहत FIR दर्ज करवाई है। बता दें कि धारा 85 के तहत किसी महिला पर उसके पति या ससुराल वालों द्वारा क्रूरता करने पर 3 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है। वहीं, धारा 316 (2) धोखाधड़ी के लिए सजा का प्रावधान करती है।
Dalljiet Kaur ने शेयर किया ये पोस्ट
दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने FIR कराने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। दलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुंबई पुलिस के अधिकारियों और लेडी कॉन्सटेबल का धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा, थैंक्यू AGRIPDA पुलिस एक महिला को ये बताने के लिए वो अपने देश में सुरक्षित है।
रातों-रात ईशान किशन की अचानक चमकी किस्मत, इस दिन मैदान पर करने जा रहे हैं वापसी, खुद किया ऐलान
Dalljiet Kaur ने लिखा था इमोशनल पोस्ट
दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने निखिल पटेल के जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। एक्ट्रेस ने लिखा, जब मेरे चेहरे पर आंसू बह रहे हैं, मैं आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं, निखिल। हर कोई कहता है कि मुझे ठीक होना चाहिए, लेकिन आप यहां हैं, मेरे सारे घावों को फिर से कुरेद रहे हैं और उन्हें फिर से ताजा कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी समझ पाऊंगी.. आप जो करते हैं और जिस तरह से करते हैं, वही करते हैं।
दलजीत ने आगे कहा – वैसे जेडन, अभी भी तुम्हें पापा कहता है। यह शर्म की बात है कि मुझे अपने 10 साल के बच्चे को यह भावना भुलाना पड़ रहा है। तुमने मुझसे इतनी बड़ी शादी की मेरा बच्चा उस याद को मिटा नहीं सकता।
ये भी पढ़ें: हंसिका मोटवानी को जल्दी बड़ा करने के लिए मां ने लगवाए थे हार्मोनल इंजेक्शन, एक्ट्रेस ने खुद बताई अपनी दर्दभरी कहानी