Dancer Death: हाल ही में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बता दें कि एक फेमस डांसर ने अपनी जान ले ली है। रियलिटी शो में डांस कर अपनी पहचान बनाने वाली इस डांसर ने सुसाइड कर लिया। डांसर ने मरने से पहले ही लोगों को अपनी मौत की वजह भी बता दी थी।
अब उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद हर कोई सदमे में है। बता दें कि ETV के पॉपुलर शो Dhee की डांसर (Dancer Death) काव्या कल्याणी ने अपने घर में आत्महत्या कर ली है।
फेमस डांसर ने किया सुसाइड
View this post on Instagram
बता दें कि ये हादसा खम्मग ग्रामीण मंडल के पोनेकल्लू में हुआ है। जहां एक फेमस डांसर (Dancer Death) ने फांसी लगाकर इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। डांसर ने अपनी जान लेने का ये कदम ऐसे ही नहीं उठाया। इसके पीछे का एक बड़ा कारण था जो उन्होंने जाने से पहले इस दुनिया को बता दिया था।
दरअसल, रियलिटी शो की इस डांसर को प्यार में धोखा मिला था, जो वो सह न सकीं। प्यार में धोखा मिलने पर काव्या कल्याणी मौत को गले लगाने का फैसला कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
डांसर को प्यार में मिला था धोखा
डांसर (Dancer Death) काव्या कल्याणी ने अपनी जिंदगी को खत्म करने से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड पर चीटिंग के आरोप लगाए थे। काव्या ने मरने से पहले अपने प्रेमी अभी (Abhi) पर आरोप लगाया कि 5 साल के रिश्ते में रहने के बाद उन्होंने चीट कर दिया।
बॉयफ्रेंड के दूसरी लड़की के साथ रिश्ता रखने से काव्या टूट गई थीं। वो अभी को साथ रहने की रिक्वेस्ट करती रही, लेकिन जब उनमें लड़ने की हिम्मत नहीं बची तो उन्होंने अपनी जान लेने का फैसला कर लिया।
डांसर ने वीडियो में पैरेंट्स से मांगी माफी
पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। अभी के खिलाफ इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। बता दें कि डांसर (Dancer Death) काव्या कल्याणी ने अपने वीडियो में माता-पिता से माफी भी मांगी थी। साथ ही अपने लिए इंसाफ की भी मांग की थी।
काव्या ने खुलासा किया था कि उनका बॉयफ्रेंड उन्हें छोड़ किसी और लड़की से शादी कर रहा है। इतना ही नहीं बॉयफ्रेंड ने उन्हें घर छोड़कर जाने को भी कह दिया था। इसलिए मैं फांसी लगा रही हूं..सॉरी मॉम, सॉरी डैडी।
ये भी पढ़ें: जवान रहने के लिए 3 लाख की एक कप चाय पीती हैं नीता अंबानी, खासियत जानकर उड़ जाएंगे होश