बॉलीवुड की खतरनाक सासें जो बनीं बहुओं की दुश्मन, जिनके आगे बेटों की भी नहीं चलती एक

Bollywood: कहते हैं कोई भी परिवार बिना सास-बहू की कहानी के अधूरा होता है। अक्सर सास-बहू के रिश्ते को एक-दूसरे के विरोधी ही देखा गया है। सास अपना पुराना जमाना चलाती है तो वहीं सबको अपने नए जमाने में ढालना चाहती है। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) की उन ऑन स्क्रीन सास के बारे में बताने जा रहे है, जिनकी एक्टिंग को देख रीयल लाइफ बहुंए भी सास के नाम से डर जाया करती थीं।

1.अरुणा ईरानी

Aruna Irani
Aruna Irani

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस अरुणा ईरानी का। एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में कभी सास तो कभी सौतेली मां बनकर खूब कहर बरपाया है। फिल्म बेटा में जब वह अनिल कपूर की सौतेली मां और माधुरी दीक्षित की सास बनकर आईं तो उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया। इसके अलावा वह फूल और कांटे, लावारिस, घर एक मंदिर, बॉबी, चरस, रोटी कपड़ा और मकान आदि फिल्मों में नेगेटिव किरदार में नजर आईं। 77 साल की अरुणा अब भी फिल्मों और सीरियल में दमदार एक्टिंग करती हैं।

2.बिंदू

Bindu
Bindu

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस बिंदू अपने जमाने की शानदार एक्ट्रेस रही। उन्होंने कई फिल्मों खडूस सास का रोल निभाकर काफी फेम हासिल किया। उन्होंने 1970 से लेकर 1980 तक कई नेगेटिव रोल किए। आखिरी बार उन्हें फिल्म महबूबा में देखा गया था। 81 साल की बिंदू ने अब फिल्में करना छोड़ दी है और अपने पति के साथ पुणे के कोरेगांव पार्क में रहती हैं।

3.ललिता पवार

Lalita Pawar
Lalita Pawar

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस ललिता पवार भी पर्दे पर कई बार सास का नेगेटिव किरदार निभाकर बहुओं को सता चुकी हैं। ललिता टीवी पर भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। उन्हें रामानंद सागर की रामायण में मंथरा के रोल के लिए आज भी याद किया जाता है। इस रोल से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। वहीं फिल्म दहेज और सौ दिन सास के में खडूस सास बनकर बहुओं पर कहर बरपाया था। ये दोनों फिल्में सुपरहिट साबित हुई थीं। बता दें कि आज ललिता हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी एक्टिंग को आज भी याद किया जाता है।

4.सुरेखा सीकरी

Surekha Sikri
Surekha Sikri

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी फिल्मों से कहीं ज्यादा टीवी की खडूस सास के लिए फेमस रही। एक्ट्रेस का कलर्स टीवी के बालिका वधू में खडूस दादीसा का रोल कौन भूल सकता है। एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में नेगेटिव रोल भी प्ले किया। फिल्म बधाई में उन्होंने दादी और सास का रोल प्ले कर दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस रोल के लिए उन्हें बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था। बता दें कि एक्ट्रेस अब हमारे बीच नहीं हैं।

5.रोहिणी हत्तंगडी

Rohini Hattangadi
Rohini Hattangadi

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस रोहिणी हत्तंगडी ने फिल्म अग्निपथ में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था। वह कई फिल्मों में नेगेटिव रोल में नजर आई। वह भी पर्दे पर खडूस सास बनकर बहुओं को डरा चुकी हैं। 68 साल की उम्र में रोहिणी अब टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं।

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट से परेशान होकर कियारा आडवाणी ने बदला अपना नाम, कपूर खानदान की बहू की वजह से एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

"