Daughters-Of-These-Bollywood-Stars-Stay-Far-Away-From-Films

Bollywood: अक्सर देखा जाता है फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले स्टार किड्स (Star Kids) अपने परिवार के नक्शेकदम पर चलते हुए बॉलीवुड (Bollywood) में ही अपना करियर बनाते हैं या यूं कहें कि अपने परिवार की विरासत को संभालते हैं, लेकिन अब जमाना बदल गया है। फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले कुछ ऐसे स्टार किड्स भी हैं,जिन्होंने फिल्मों से दूर अपने लिए एक अलग प्रोफेशन को चुना और उसमें उन्हें खूब कामयाबी भी मिली। आज हम आपको फिल्मी सितारों की ऐसी 10 बेटियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड से दूर रहकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

1.श्वेता बच्चन

Shweta Bachchan
Shweta Bachchan

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) भी बॉलीवुड (Bollywood) से दूर रहती हैं। श्वेता ने 16 फरवरी 1997 को एस्कॉर्ट्स ग्रुप के व्यवसायी निखिल नंदा (Nikhil Nanda) से शादी की है। श्वेता बच्चन के दो बच्चे अगस्तय नंदा (Agastya Nanda) और नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) है। अगस्तय नंदा एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआता जोया अख्तर (Joya Akhtar) की फिल्म द आर्चीज (The Archiees) से कर रहे हैं तो वहीं नव्या नवेली नंदा अपनी मां श्वेता नंदा के साथ मिलकर ऐसा कर रही हैं जिससे भारत के हेल्थकेयर जेंडर गैप को कम किया जा सके। उन्होंने महिलाओं के लिए ऑनलाइन हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म ‘आरा’ हेल्थ की शुरुआत की है।