ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर David Warner पर चढ़ा पठान का बुखार, पठान वाले लुक में शेयर किया वीडियो
बीते 25 जनवरी को मशहूर अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) जैसे ही बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई तो देश ही नहीं बल्कि कई सारे विदेशी फैंस के ऊपर भी पठान का बुखार चढ़ गया। ये फिल्म देश विदेशों में लोगों के दिलों पर राज करती हुई दिखाई दे रहीं हैं और उन्हीं विदेशी फैंस में से एक डेविड वॉर्नर भी है जिन्होंने बहुत ही अनोखे अंदाज में दिखाया है कि वह पठान के दीवाने हो गए हैं।
David Warner हुए पठान फिल्म के दिवाना
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर और धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रहा है। डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और आए दिन कई सारे मजेदार वीडियो और कई सारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इसी बीच उन्होंने फिल्म पठान वाले लुक को धारण करके अपनी एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में डेविड वॉर्नर का अंदाज देखकर उनके फैन्स काफी खुश हुए हैं।
पठान वाले लुक में दिखे डेविड वॉर्नर
View this post on Instagram
दरअसल डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह बिल्कुल वैसे ही दिखाई दे रहे हैं जैसे फिल्म पठान में शाहरुख खान का लुक है। डेविड वॉर्नर के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि लोग डेविड वॉर्नर के इस वीडियो पर अलग-अलग प्रकार की मजेदार प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कुछ लोग डेविड वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया का पठान कह रहे हैं तो वहीं कुछ लोग डेविड वॉर्नर को डेविड खान नाम से बुला रहे हैं।
बता दे कि अगले महीने ही ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ डेविड वॉर्नर भारत आने वाले हैं। आने वाले 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होने वाली है। हाल ही में डेविड वॉर्नर बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स की ओर से खेलकर फ्री हुए हैं।