Posted inबॉलीवुड

दिसंबर 2025 में एक साथ रिलीज होगी ये 4 बॉलीवुड फिल्में, देखें पूरी लिस्ट

December-Film-2025
december-film-2025

December Film 2025: दिसंबर 2025 का महीने क्रिसमस छुट्टियों के साथ बॉलीवुड फिल्मों के साथ एंटरटेनिंग होने वाला है, क्योंकि एक के बाद एक कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. ये फिल्में इसलिए भी खास है क्योंकि एक्शन और कॉमेडी से लेकर फैमिली ड्रामा तक सबकुछ देखने को मिलेगा. बता दें कि दिसंबर (December Film 2025) में 4 फिल्में रिलीज होगी. चलिए तो आगे जान लेते हैं कि कौन-कौन सी है ये फिल्में.

1. किस किस को प्यार करूं 2 

कॉमेडियन कपिल शर्मा की 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ के सीक्वल के साथ फिर से बड़े पर्दे पर लौटने वाले हैं. हालांकि, उनकी पहली फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉस मिला था. इसके बाद कपिल शर्मा दूसरी बार दांव खेलने जा रहे हैं. फिल्म में कपिल शर्मा के साथ त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी, आयशा खान, हीरा वरीना, असरानी, ​​मनजोत सिंह, अखिलेंद्र मिश्रा और विपिन शर्मा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. बता दें कि फिल्म 12 दिसंबर (December Film 2025) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

2.दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी

दिसंबर की दूसरी फिल्म संजय मिश्रा और महिमा चौधरी फैमिली-ड्रिवन रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ है. फिल्म की कहानी एक ऐसे बेटे की है, जो अपने पिता की दूसरी शादी करवाता है. क्योंकि उसकी मंगेतर की फैमिली इस बात पर जोर देती है कि घर में एक औरत का यानी का सांस का होना जरूरी है. महिमा चौधरी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 19 दिसंबर (December Film 2025) को रिलीज होगी.

3. तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी

कार्तिक आर्यन की दिसंबर में फिल्म रिलीज होने वाली है. वह डायरेक्टर समीर विदवान्स  की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में दिखाई देंगे. फिल्म में आर्यन के साथ अनन्या पांडे भी दिखाई देंगी. ये एक फिल्म 25 दिसंबर (December Film 2025) को रिलीज होगी, जो कि एक रंगीन रोमांटिक कॉमेडी है. हालांकि, रिलीज से पहले कार्तिक आर्यन के फैंस के बीच फिल्म को लेकर बज बना हुआ है.

4. इक्कीस 

लिस्ट में आखिरी श्रीराम राघवन की ‘इक्कीस’ है, जो कि भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की बायोग्राफिकल फिल्म है. फिल्म में अगस्त्य नंदा लीड भूमिका में हैं. फिल्म में दिवंगत धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी हैं. फिल्म इसलिए भी खास होने वाली है क्योंकि ये धर्मेंद्र की लास्ट फिल्म है. स्वर्ग सिधारने के बाद फैंस उनकी आखिरी फिल्म को जरूर देखना चाहेंगे. बता दें कि फिल्म 25 दिसंबर (December Film 2025) को सिनेमाघरों में होगी.

ये भी पढ़ें : साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 3 बॉलीवुड स्टार्स, लिस्ट में शाहरूख खान टॉप पर

Celebrities Lost in 2025 : धर्मेंद्र से शेफाली तक, 2025 में इन 7 बॉलीवुड सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...