'भाबी जी घर पर हैं' हैं फेम Deepesh Bhan का आखिरी वीडियो हुआ वायरल, फैंस भी हुए इमोशनल

‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) तो आप सब बड़े ही चाव से रोजाना देखते ही होंगे और इसका हर किरदार घर – घर में बेहद पसंद किया जाता हैं। लेकिन हाल ही में इस शो से जुड़ी दुखद खबर सामने आई हैं। जिसे जानकर फैंस भी काफी आहत हैं।

बता दें कि बीते शनिवार को ही शो के मुख्य किरदार के रूप में नजर आने वाले मलखान यानि की दीपेश भान (Deepesh Bhan) की अचानक मौत हो जाने से हर कोई दुखी हैं। अब तक अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले दीपेश (Deepesh Bhan) के अचानक जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई हैं।

Deepesh Bhan ने शेयर किया वीडियो

'भाबी जी घर पर हैं' हैं फेम Deepesh Bhan का आखिरी वीडियो हुआ वायरल, फैंस भी हुए इमोशनल

दरअसल दीपेश (Deepesh Bhan) ने दुनिया से अलविदा लेने से पहले अपना आखिरी पोस्ट 3 दिन पहले शेयर किया था। जिसमें वह अपने मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में दिपेश लोगों के मस्ती भरे अंदाज में लोगों को अपना ज्ञान देते नजर आ रहे थे। वह पोस्ट में औरतों के बीच की बातचीत और गॉसिप के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं। 

वीडियो में लोगों के ज्ञान दिया 

https://www.instagram.com/reel/CgOle2yjXpi/?utm_source=ig_web_copy_link

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए (Deepesh Bhan) ने लिखा हैं कि – “मल्खान ने ये क्या ज्ञान दे दिया। भगवान आपका भला करें। अपने वीडियो में दीपेश आगे यह कहते हुए भी सुनाई दें रहे हैं कि,

“दो औरतें अगर खुसर-पुसर कर रही हो तो ये समझ जाइए डाटा ट्रांसफर हो रहा हैं और जब ये बोल दें कि हटाओ बहन हमको क्या लेना है तो समझ जाइए डाटा सेव हो गया है और वायरल होने के लिए तैयार हैं।” 

वीडियो देख फैंस ने किया याद

'भाबी जी घर पर हैं' हैं फेम Deepesh Bhan का आखिरी वीडियो हुआ वायरल, फैंस भी हुए इमोशनल

दीपेश (Deepesh Bhan) का आखिरी पोस्ट देख फैंस भी बेहद इमोशनल हो रहे हैं। वह उनके वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक ने अपने कमेंट में लिखा हैं कि, आरआईपी सर, आप हमेशा याद रहेंगे हमें। तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया हैं कि, रेस्ट इन पीस सर। वहीं अन्य यूजर नें अपने कमेंट में लिखा हैं कि,  ‘रेस्ट इन पीस सर। एक फैन ने लिखा- मुझे विश्वास नहीं हो रहा है… आप इतनी जल्दी चले गए।

दीपेश के निधन से लोग हुए दुखी

'भाबी जी घर पर हैं' हैं फेम Deepesh Bhan का आखिरी वीडियो हुआ वायरल, फैंस भी हुए इमोशनल

बता दें कि दीपेश (Deepesh Bhan) के अचानक निधन से पूरी इंडस्ट्री के साथ पूरी टीम भी सदमें में हैं। कोई भी इस गम से उभर नहीं पा रहा हैं। बता दें कि वह अपने परिवार में अकेले ही कमाने वाले थे। वह अब अपने पीछे अपने परिवार में पत्नी और एक छोटा बच्चा भी छोड़ गए हैं।

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...