Deepika-Chikhalia-Got-Invitation-To-Participate-In-Ram-Mandir-Pran-Pratistha
deepika-chikhalia-got-invitation-to-participate-in-ram-mandir-pran-pratistha

Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होने जा रहा है। इस अवसर का पूरे देश को वर्षो से इंतजार था। इस मौके पर कई बड़ी हस्तियों को रामलला के दर्शन का निमंत्रण दिया गया है। उनमें से एक नाम छोटे पर्दे की सीता यानि एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) का भी है जिन्हें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। दीपिका को लोग आज भी माता सीता के नाम से जानते हैं और उनका सम्मान भी करते हैं।

Ram Mandir की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगी दीपिका चिखलिया

https://www.instagram.com/reel/C1znLihyn1R/?utm_source=ig_web_copy_link

रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की लोकप्रिय टीवी शो रामायण (Ramayana) में सीता की भूमिका अदा करने वाली दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह में के लिए आमंत्रित किया गया है। वहीं दूरदर्शन धारावाहिक में भगवान श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इनवाइट किया गया है। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्हें मिले निमंत्रण की झलकियां शेयर की। अभिषेक समारोह के लिए दीपिका और उनके पति ने पत्रिका पकड़कर पोज दिए। उन्होंने लिखा, ‘इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर धन्य हूं,ऐतिहासिक क्षण।’ बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसी अन्य फिल्मी सितारों को भी इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।

दीपिका चिखलिया ने पीएम मोदी से की थी ये अपील

https://www.instagram.com/reel/C1vaYasowuQ/?utm_source=ig_web_copy_link

राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिलने के बाद एक्ट्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से अयोध्या मंदिर में भगवान राम के साथ सीता माता की मूर्ति को शामिल करने की अपील की। दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, ‘मुझे हमेशा लगा था कि रामजी के बगल में सीताजी की मूर्ति होगी। मैं हमारे प्रधानमंत्री से अनुरोध करना चाहती हूं कि वो अयोध्या में राम के साथ सीताजी की मूर्ति को भी विराजमान करें।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अपील करती हूं कि रामजी को अकेला मत रखिएगा। अगर रामजी के साथ सीता मां को भी रखा जाए तो सिर्फ मुझे ही नहीं, बल्कि सभी महिलाओं को बहुत खुशी होगी।’

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुई ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

LIVE मैच में बल्लेबाज को आया हार्ट-अटैक, मौके पर ही हो गई मौत, दिल दहला देने वाला VIDEO वायरल