Deepika-Kakkars-Husband-Shoaib-Ibrahim-Condition-Worsened-Breathing-Became-Difficult

Shoaib Ibrahim: झलक दिखला जा 11 (Jhalak Dikhhla jaa 11) को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस डांस रियलिटी शो को टीआरपी चार्ट पर भी अच्छे नंबर मिल रहे हैं। सभी कंटेस्टेंट शो में अच्छी परफॉर्मेंस दे रहे हैं। इस सीजन में शिव ठाकरे, अंजलि आनंद, तनीषा मुखर्जी, आमिर अली,संगीता फोगाट, शोएब इब्राहिम, उर्वशी ढोलकिया, विवेक दाहिया, श्रीराम चंंद्रा, करुणा पांडे, अद्रिजा सिन्हा, राजीव ठाकुर थे। जिनमें से कुछ बाहर हो चुके हैं। शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) भी अपनी परफॉर्मेंस से जज और फेंस का दिल जीत रहे है। लेकिन अगले एपिसोड में शोएब खतरनाक एक्ट करने वाले हैं। इस एक्ट की वजह से शो पर शोएब इब्राहिम की तबीयत बिगड़ गई है।

शोएब ने किया डरावना एक्ट

शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के बारे में सबसे अच्छी बात दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और उनके परिवार के लिए जो उनका प्यार है। दीपिका कक्कड़ अपने पति को सपोर्ट करने के लिए शो में आती रहती है। वह हमेशा उनके लिए मौजूद रहती है। दीपिका यह भी शेयर करती है कि कैसे शोएब अपनी परफॉर्मेंस के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आने वाले एपिसोड में शोएब को अपने पार्टनर अनुराधा के साथ परफॉर्म करते हुए देखेंगे और वह एक डरावनी एक्ट पेश करेंगे।

परफॉमेंस के दौरान बिगड़ी शोएब की हालत

शो के हालिया प्रोमो में दिखाया गया है हर कोई उनकी परफॉर्मेंस से डर जाता है। जबकि मलाइका (Malaika Arora) अरोड़ा भी ताज्जुब खा जाती है। उन्हें इस रूप में देख उनकी चींख निकल जाती है। सेलिब्रिटी गेस्ट जूही चावला को भी शोएब के डांस की तारीफ करते हुए देख सकते हैं। फराह खान (Farah Khan) ने भी शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के इस एक्ट की तारीफ की।

लेकिन परफॉर्मेंस से शोएब खुद भी परेशान हो गए थे। इस एक्ट में वह भूत बनेंगे और उनका चेहरा पहचान भी मुश्किल है एक्ट के बीच में ही शोएब की हालत खराब हो गई और वह सांस नहीं ले पा रहे थे। एक्ट खत्म होते ही टीम ने स्टेज पर आकर शर्ट के बटन खोले ताकि हवा पास हो सके।

शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की ये हालत देख जजेस के चेहरे पर भी डर था। फराह ने शोएब की बिगड़ती तबियत देख पूछा तुम ठीक हो? हालांकि थोड़ी देर बाद एक्टर नॉर्मल हो गए। हेवी मेकअप की वजह से उन्हें बहुत थकान हो गई थी।

ये भी पढ़ें: वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने पार्टनर को दे ऐसा वैलेंटाइन डे गिफ्ट, जो प्यार-रोमांस के साथ सुख-समृद्धि भी बढ़ाएं

खराब फील्डिंग में पाकिस्तान से भी 10 कदम आगे निकला यह खिलाड़ी, वायरल VIDEO देख नहीं रुकेगी आपकी भी हंसी