Deepika Padukone: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) एक बार फिर अपने पॉपुलर सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के नए सीजन को लेकर चर्चा में है। करण जौहर के सीजन 8 के पहले एपिसोड में सेलिब्रिटी गेस्ट बनकर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पहुंचे। शो के प्रोमो पहले ही सोशल मीडिया पर जारी कर दिए गए थे जिसने फैंस के दिलों में हलचल बढ़ा दी थी। करण के चैट शो में ही दीपवीर (Deep veer) की शादी का वीडियो प्ले किया गया। इस दौरान कपल ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की। इस दौरान दीपिका ने कुछ ऐसा बताया जिसे सुनकर आपको हैरानी होगी।
Deepika Padukone ने किया था एक साथ चार लोगों को डेट
She said in #KoffeeWithKaran that she was in a relationship with #RanveerSingh and still having fun with 4 other boys.
When #RanbirKapoor broke up with her everyone blamed Ranbir
But now #DeepikaPadukone turned out to be the most d!sgust!ng lady.
Who knows that she was doing… pic.twitter.com/1YnhJQcwLe
— Sia⋆ (@siappaa_) October 26, 2023
करण जौहर (Karan Johar) के शो ‘कॉफी विद करण’ में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने करण के एक सवाल का जवाब देते खुलासा किया कि वो एक साथ कई सितारों को डेट कर रही थीं। जिसमें से एक रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी थे। एक्ट्रेस ने कहा, मैं कुछ दिनों के लिए सिंगल रहना चाहती थी। क्योंकि उस दौरान में कुछ बुरे ब्रेकअप से निकली थी। उस दौरान में मैं किसी के साथ नहीं जुड़ना चाहती थी और सिर्फ मस्ती करना चाहती थी। उस वक्त रणवीर आए। उस दौरान हमनें कमिटमेंट नहीं किया था। जब तक उन्होंने मुझे प्रपोज नहीं किया था। तब तक कोई रियल वाला कमिटमेंट नहीं था और उस वक्त हम भी देखा जाए तो दूसरे लोगों को डेट करने के लिए आजाद थे। हम उस वक्त एक दूसरे के पास वापस लौट आते थे। तो मैंने भी दूसरों को डेट किया लेकिन फिर मैं दिमागी तौर से रणवीर के साथ कमिटमेंट कर चुकी थी।
Deepika Padukone के एक्स से रणवीर को नहीं दिक्कत
करण जौहर (Karan Johar) ने अपने चैट शो के नए सीजन के पहले ही एपिसोड में एक हैरान करने वाला खुलासा किया और बताया कि वह रणवीर सिह (Ranveer Singh), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ एक लव ट्रायंगल फिल्म का रीमेक बनाना चाहते हैं। इस पर रणवीर सिंह ने जो रिएक्शन दिया वो काफी हैरान करने वाला था। रणवीर सिंह ने करण जौहर के प्रस्ताव पर रिएक्शन करते हुए कहा कि उन्हें अपनी पत्नी दीपिका के एक्स बॉयफ्रेंड के साथ एक लव ट्रायएंगल लव स्टोरी में काम करने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होने यह भी बताया कि करण ने एक बार तीनों के साथ संगम का रीमेक बनाने का सुझाव दिया था। संगम फिल्म 1964 में रिलीज हुई थी, जिसमें राज कपूर (Raj Kapoor), वैजयंती माला Vyjayantimala) और राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) लीड रोल में थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
रैपिड फायर राउंड में लिया रणवीर कपूर का नाम
ranveer be like “mai rou ya hasu, karu mai kya karu..”pic.twitter.com/iQ6KOdNIxS
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) October 26, 2023
वहीं रैपिड फायर राउंड के दौरान करण जौहर (Karan Johar) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से पूछा – आपके और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के लव ट्रायएंगल लव स्टोरी में तीसरे किरदार में आप किस एक्टर को देखना चाहेंगे? इस पर जवाब देते हुए रणवीर सिंह ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का नाम लिया। इसके बाद रणवीर ने कहा – आप हम तीनों के साथ संगम बनाना चाहते हैं, है ना? जवाब में करण जौहर ने कहा – हां रणवीर सिंह ने इस फिल्म को लेकर आगे काम ना करने पर करण जौहर की खिंचाई भी की और कहा कि ‘ आप बस कहते हैं, लेकिन इसका नतीजा कुछ नहीं निकलता।’ जवाब में करण ने कहा कि ‘मैं अब भी संगम बना सकता हूं।’ इस पर रणबीर कपूर को डेट कर चुकीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने कहा – ‘मुझे इससे कोई ऐतराज नहीं है।’
7 साल पहले एक साथ दिखे थे रणवीर-रणबीर
बता दें, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पहली बार 2016 में साथ कैमरे के सामने आए थे। दोनों ने कॉफी विद करण के एक एपिसोड में साथ शिरकत की थी। शो में दोनों का बॉन्डिंग लोगों को काफी पसंद आई थी। तभी से फैंस इन्हें फिल्म में साथ देखने की उम्मीद में बैठे हैं। और लगता है करण जौहर फैंस की ये उम्मीद पूरी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इन 8 टीमों का किया चयन, 2 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम हुई बाहर!