Despite-Being-A-Muslim-This-Actress-Is-A-Devotee-Of-Mahadev

Actress: पूरा देश आज शिवरात्रि का त्योहार मना रहा है। इस बीच हम आपको बॉलीवुड की ऐसी दो स्टारकिड्स एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है जो भगवान शिव की असली भक्त हैं। इनमें से एक तो मुस्लिम है। एक्ट्रेस (Actress) को अक्सर शिव मंदिरों में पूजा करते देखा जाता है और वह कई ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुकी हैं। चलिए आपको बताते हैं बॉलीवुड की उन खूबसूरत हसीनाओं के बारे में।

महादेव की पक्की भक्त हैं ये Actress

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

वैसे तो महादेव की भक्ति कई बॉलीवुड सितारे करते नजर आते हैं। लेकिन मुस्लिम स्टारकिड एक्ट्रेस (Actress) भगवान शिव में गहरी आस्था रखती हैं। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के नवाब यानी सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा अली खान हैं। एक्ट्रेस को अक्सर भोलेनाथ के दरबार में माथा टेकते हुए देखा जाता है।

अपनी पहली फिल्म केदारनाथ में भी वो शिव भक्त के रूप में नजर आई थीं। फिल्म की शूटिंग के बाद भी केदारनाथ धाम के लिए उनका मोह कम नहीं हुआ और वो अक्सर यहां दर्शन के लिए जाती रहती हैं।

ज्योतिर्लिंग के दर्शन करती नजर आती हैं Actress

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहने वाली सारा अली खान उज्जैन महाकाल, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्रीसैलम ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी कर चुकी हैं। जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस (Actress) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं। सारा ने बाबा बर्फनी (अमरनाथ) के भी दर्शन किए हैं।

सारा का कहना है कि भगवान शिव की शरण में उन्हें शांति और सुकून की प्राप्ति होती है। शिव के दरबार में आकर उन्हें अच्छा लगता है। एक्ट्रेस को अक्सर भोलेनाथ के दरबार में ध्यान लगाते देखा जाता है।

IPL नहीं बल्कि इस सीरीज की तैयारी करेंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी, रोहित-विराट समेत दिग्गजों के लिए BCCI का आया नया फरमान

इस Actress की भी महादेव में है गहरी आस्था

Rasha Thadani
Rasha Thadani

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी काफी धार्मिक और आध्यात्मिक हैं। अपनी पहली फिल्म के लॉन्च इवेंट में राशा ने खुलासा किया था कि वह अपनी मां के साथ शिव मंदिरों में जाती हैं और उन्होंने लगभग सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन भी कर लिए हैं। एक्ट्रेस (Actress) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह इन जगहों पर कुछ मांगने की नीयत से नहीं जाती, बल्कि मेरे पास जो भी है वो उसके लिए भगवान का शुक्रिया करने जाती हैं। अब उनकी लिस्ट में बस एक ही ज्योतिर्लिंग बाकी है, जहां वह जल्द जाएंगी।

बता दें कि अपनी पहली फिल्म आजाद की रिलीज के बाद एक्ट्रेस (Actress) ने अपनी उस ख्वाहिश को भी पूरा कर लिया है। उनकी नागेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन करने की इच्छा भी पूरी हो गई है। वह गुजरात में इसके दर्शन के साथ ही द्वारकाधीश के दर्शन भी करके आई हैं।

ये भी पढ़ें: ’60 के बाद लोग सठिया जाते…’ सुनीता ने बताई गोविंदा से तलाक की वजह? बोली ‘गिरगिट की तरह रंग बदलता है’