मांस, शराब और एक दिन में 200 सिगरेट पीकर भी अमिताभ ने संवारी अपनी किस्मत, बॉलीवुड इंडस्ट्री के बने शहंशाह

Amitabh Bachchan : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। अपने काम से बिग बी ने ‘सदी के महानायक’ का खिताब जीता। बिग बी के चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं। सालों बाद भी उनकी एक्टिंग का जादू आज भी उनके चाहनेवालों के सिर चढ़कर बोलता है।

उनकी प्रोफेशनल लाइफ तो सुर्खियों में रहती ही है, साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। बिग बी एक समय में चेन स्मोकर भी थे। उन्होंने 1980 में दिए एक इंटरव्यू में कुछ ऐसे खुलासे किए थे, जिन्हे जान कर सब हैरान हो गए थे।

एक दिन में पी जाते थे 200 सिगरेट

Amitabh Bacchan
Amitabh Bachchan

एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने धूम्रपान, शराब या मांस खाने जैसी चीजों पर खुलकर बात की। एक्टर ने यह भी बताया कि वह नॉनवेज खाते थे, लेकिन उन्होंने क्यों खाना छोड़ा इसकी भी खास वजह बताई। क्या आप जानते हैं कि बिग बी एक दिन में 200 सिगरेट पी जाया करते थे। जी हां, 1980 में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने इस बात का खुलासा किया। अभिनेता ने अपने बदले लाइफस्टाइल के बारे में बात की।

इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि वह स्मोक, ड्रिंक और मांस नहीं खाते और इसकी कोई धार्मिक वजह नहीं है। एक्टर ने बताया कि उनके पिता शुद्ध शाकाहारी थे, जबकि उनकी माँ मांस खाती थीं। यहां तक उनकी पत्नी जया बच्चन भी नॉनवेज खाती थीं। एक्टर ने बताया की पहले वह भी यह सब खाते और पीते थे। एक्टर ने बताया “कलकत्ता में, मैं एक दिन में 200 सिगरेट पीता था – हाँ, यह सही है, 200 – लेकिन फिर बंबई आने के बाद मैंने इसे छोड़ दिया।”

75 प्रतिशत डैमेज है लीवर

Amitabh Bacchan
Amitabh Bachchan

फिल्म “कुली” के दौरान हुई दुर्घटना के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दवाओं के भारी डोज लिए थे। अतः इस दुर्घटना के कुछ ही समय बाद बिग बी मायस्थेनिया ग्रेविस नामक बिमारी का शिकार हो गए थे। इसके बाद हेपेटाइटिस वायरस के कारण उन्हें लीवर सिरोसिस हो गया था।

इसका नतीजा यह रहा की बिग बी का लीवर 75 प्रतिशत डैमेज हो गया और डॉक्टर को उनके लीवर का यह संक्रमित हिस्सा काट कर बाहर निकालना पड़ा। आपको बता दें, एक्टर वर्तमान में 25 फीसदी लीवर पर ही ज़िंदा हैं। हालांकि उन्होंने अभी भी हिम्मत नहीं हारी है। वे 82 साल की इस आयु में भी प्रतिदिन शूटिंग करते हैं तथा लोगों को मोटिवेट भी करते हैं।

सलमान खान के साथ मुश्किल में पड़ी शेरा की जान, दुनिया के सबसे ताकतवर बॉडीगार्ड ने घर से निकलना किया बंद