बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने 20 साल पहले यानी कि 30 नवंबर साल 2000 को मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल किया था. ये प्रतियोगिता लंदन के मिलेनियम डोम में हुई थी, जहां पर प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के दौरान प्रियंका चोपड़ा से एक ऐसा सवाल पूछा गया था, जिसके बाद उन्होंने दुनिया की सबसे सुंदर महिला होने का खिताब अपने नाम कर लिया. फिलहाल, प्रियंका से जो सवाल पूछा गया था, उन्होंने उसका गलत जवाब दिया था. गलत जवाब देने के बावजूद भी प्रियंका चोपड़ा को मिस वर्ल्ड का खिताब मिला.
हम आपको बता दें कि, प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया था कि, आप किस जीवित महिला को सबसे सफल मानती हैं? इस बात का जवाब देते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि- मदर टेरेसा! जी हां यही सवाल था जिसके बाद प्रियंका चोपड़ा बन गए मिस वर्ल्ड.
प्रियंका ने दिया था सवाल का गलत जवाब
सवाल का जवाब देते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि, ” वैसे तो कई लोग हैं दुनिया में लेकिन इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित हुई मै मदर टेरेसा जी से! मैं उन्हें दिल से अपना मानती हूं. उन्होंने भारत के लोगों के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने अपनी जिंदगी दूसरों की सेवा में गुजार दी”.
प्रियंका का जवाब सुनने के बाद उन्हें मिस वर्ल्ड चुन लिया गया. जानकारी के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा के जवाब के बाद मीडिया में काफी बवाल भी हुआ था, क्योंकि सवाल जीवित महिला के लिए पूछा गया था, लेकिन मदर टेरेसा का निधन 5 सितंबर 1997 में हो चुका था. जबकि मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता साल 2000 में की जा रही थी.
‘मदर टेरेसा मेमोरियल पुरस्कार’ से सम्मानित हुई प्रियंका
मदर टेरेसा से प्रियंका का वर्षों का नाता रह चुका है. प्रियंका चोपड़ा को साल 2017 में ‘मदर टेरेसा मेमोरियल पुरस्कार’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर के तौर पर प्रियंका चोपड़ा ने विस्थापितों और शरणार्थियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने का बीड़ा उठाया था और वह सामाजिक कार्यों में अपने खास योगदान के लिए इस अवार्ड से सम्मानित की गई.
प्रियंका ने साझा किया मिस वर्ल्ड के समय का किस्सा
अपने एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड 2020 ब्यूटी. प्रेजेंट के दौरान का एक किस्सा साझा किया प्रियंका ने बताया कि,
”साल 2012 में मैं मिस वर्ल्ड जीती थी और मेरी ड्रेस को टेप से चिपकाया गया था. मैं उस वक्त बहुत ज्यादा स्ट्रेस में थी और पूरी टेप निकल गई थी. वहां पर वॉक करते हुए मैंने पूरे समय नमस्ते करके वॉक किया. सभी को लगा कि, मैं जानबूझकर ऐसे चल रही हूं, लेकिन मैं अपनी ड्रेस को संभाल रही थी. मुझे डर था कि कहीं सबके सामने खुल ना जाऊं”.
प्रियंका चोपड़ा के बताया कि, ” इसके बाद दूसरी बार वह अपनी ड्रेस को लेकर अनकम्फर्टेबल महसूस की थी जब वह मेट गाला में थी. मेट गाला 2018 में आउटफिट में गोल्डन कलर की हुंडी जुड़ा था. उस ड्रेस में सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. ड्रेस की वजह से डिनर के समय में ठीक से खा भी नहीं पाई”.
1 और 2 दिसंबर साल 2018 में प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनस के साथ शादी की थी. शादी के बाद अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अमेरिका में ही रहती है. कभी-कभी वह इंडिया भी आती हैं.
प्रियंका हॉलीवुड फिल्म मैट्रिक्स 4 में नजर आने वाली है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसके अलावा अब वह नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म में आदर्श गौरव अहम किरदार में है. फिल्म के निर्देशन रमीन बहरानी ने किया है जो कि जनवरी में रिलीज होगी.