'मैं चार शादी कर सकता हूं...' बीवी के बावजूद 4 औरतों के साथ संबंध चाहता है ये एक्टर, सरेआम कही ये बात

Actor: मुस्लिम धर्म में कई शादियां करना कोई नई बात नहीं है। लोग अपनी पत्नी को तलाक लेकर दूसरी शादी कर लेते हैं और बहुत से तो ये ख्वाहिश रखते हैं कि उनकी कई बीवियां हों। ऐसा ही एक पाकिस्तानी एक्टर एक साथ 4-4 शादियां करने का सपना देखता है। इस बात का खुलासा खुद एक्टर (Actor) ने किया है। हाल ही में एक्टर ने शादी को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिस वजह से उसे काफी ट्रोल किया जा रहा है।

चार शादियां करना चाहता है ये Actor

Actor Danish Taimoor
Actor Danish Taimoor

दरअसल हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर (Actor) दानिश तैमूर अपनी पत्नी और एक्ट्रेस आयजा खान के साथ एक शो में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शादी से जुड़ा एक बयान दिया, जिसने बवाल मचा दिया। दानिश तैमूर ने कहा, मुझे अल्लाह ने चार शादियां करने की इजाजत दी है और ये मेरा हक है। हालांकि मैंने सिर्फ एक शादी की है और आयजा के साथ जिंदगी बिताना चाहता हूं। एक्टर का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग अब इस पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या उन्होंने शादी करके कोई एहसान किया है? लोग उनकी सोच पर सवाल खड़े कर उनकी मानसिकता पर नाराजगी जता रहे हैं।

Actor को किया जा रहा ट्रोल

Actor Danish Taimoor
Actor Danish Taimoor

एक्टर (Actor) दानिश तैमूर के इस बयान के सामने आने के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम यूजर्स ने मीम्स और कमेंट्स की बौछार कर दी। किसी ने तैमूर की सोच को पिछड़ी मानसिकता बताया तो किसी ने तंज कसते हुए कहा कि ये बयान उन्होंने पत्नी के सामने ही क्यों दिया? एक यूजर ने लिखा, ‘दानिश तैमूर शायद ये कहना चाहते हैं कि उन्होंने शादी करके आयजा पर एहसान किया है। वाह भई, क्या सोच है!’ दूसरे यूजर ने मजाक बनाते हुए लिखा, ‘अब आयजा को भी एक शो में जाकर कहना चाहिए कि उन्हें चार पति रखने की इजाजत है।’ हद तो तब हो गई जब शो के होस्ट ने दानिश के बयान का सपोर्ट करते हुए उनकी तारीफ की जो दर्शकों को रास नहीं आई।

पहले भी विवादों में रह चुके हैं Actor

Actor Danish Taimoor
Actor Danish Taimoor

दानिश के बयान को लेकर लोगों ने कहा कि ‘ऐसे बयान समाज में गलत मैसेज देते हैं और पुरुषों की नेगेटिव सोच को दिखाते हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘अगर किसी को चार शादियां करने की इजाजत है, तो इसका मतलब ये नहीं कि हर किसी को इसका प्रचार करना चाहिए, इससे महिलाओं के अधिकारों का हनन होता है।’ हालांकि ये पहली बार नहीं है जब एक्टर (Actor) दानिश तैमूर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में आए हैं। इससे पहले भी वो अपने पुराने इंटरव्यूज में महिलाओं को लेकर दिए गए बयानों की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हो चुके हैं। लेकिन एक्टर ने कभी भी अपने शब्दों के लिए माफी नहीं मांगी। अब एक बार फिर से उनका ये बयान उनके लिए मुसीबत बन गया है। लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ‘अपना अंडरगारमेंट मेरे हाथ पर….’ एक्ट्रेस ने किया कास्टिंग डायरेक्टर की गन्दी डिमांड का खुलासा, बोलीं – ‘मेरी बोल्डनेस चेक कर रहा था’