Highest Paid Actor: टीवी की दुनिया में कई सितारे अपनी किस्मत आजमाने आते हैं। कुछ कामयाब हो जाते हैं और कुछ को आगे बढ़ने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। हालांकि कई सितारों के सिर पर स्टारडम चढ़ जाता है जिसके चलते वह अपना करियर बर्बाद कर बैठते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं टीवी की दुनिया के चहेते चेहरे हैं और टीवी के सबसे हाईएस्ट पेड एक्टर कहलाते हैं।
हाल ही में वह अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं। जो सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन चुके हैं। चलिए आपको बताते कौन है टीवी का हाईएस्ट पेड एक्टर……
टीवी के फेमस एक्टर हैं राम कपूर
View this post on Instagram
राम कपूर ने टीवी शोज कसम से और बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल से घर-घर अपनी पहचान बनाई थी। साल 2001 में उन्हें बड़ा एक्सपोजर हासिल हुआ था। राम कपूर को इस साल बॉलीवुड में जगह मिली थी। उन्होंने मॉनसून वेडिंग से बॉलीवुड में डेब्यू किया। वह हमशक्ल, लव यात्री और स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
उनका इनकम सोर्स टीवी सीरियल, फिल्में और वेब सीरीज है। इसके साथ वह कई प्रोडक्ट्स को एंडोर्स भी करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ लगभग 98 करोड़ रुपये है और उनकी सालाना (Highest Paid Actor) कमाई 14 करोड़ है। वह टीवी सीरियल के एक एपिसोड के लिए करीब 1.25 लाख रुपए चार्ज करते हैं।
वजन घटाने को लेकर चर्चा में हैं राम कपूर
View this post on Instagram
हाल ही में टीवी एक्टर राम कपूर (Highest Paid Actor) अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर ने 55 किलो वजन कम करके अपने फैंस को चौंका दिया। अपनी फिटेनस जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका वजन सबसे ज्यादा 140 किलो था और उस समय छोटे-मोटे काम करना भी उनके लिए मुश्किल काम लगता था। वजन कम करने के लिए सर्जरी या प्रक्रिया नहीं करवाई, बल्कि इसके बजाय, उन्होंने हेल्दी खाना और एक्सरसाइज सहित पुराने जमाने के तरीके को चुना।
राम कपूर ने अपने पुराने दिन याद करते हुए कहा, मेरा सबसे ज्यादा वजन नीयत और जुबली में काम करते वक्त 140 किलो था। वे रोल्स मेरे बॉडी शेप के अनुकूल थे, लेकिन में अस्वस्थ था।
राम कपूर ने घटाया 55 किलो वजन
View this post on Instagram
राम कपूर (Highest Paid Actor) ने आगे बताया कि सिर्फ 20 कदम चलने के बाद सांस फूलने लगती थी। मैं डायबिटीज से पीड़ित था। पैर में चोट थी और बेसिक मूवमेंट करने में भी मुझे संघर्ष करना पड़ता था। उन्होंने आगे कहा कि तभी उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें पैर में चोट थी और बेसिक मूवमेंट करने में भी मुझे संघर्ष करना पड़ता था। उन्होंने आगे कहा कि तभी उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें फिर से अपने शेप में आना होगा।
उन्होंने कहा, ‘पिछले छह महीनों में मैंने 55 किलो वजन कम करने के लिए खुद को प्रेरित किया, जिससे मेरा वजन 85 किलो पर आ गया। यह बदलाव बहुत पर्सनल है। राम ने बताया कि अब उन्हें फिर से 25 साल का जैसा महसूस हो रहा है और अब वे बिना रुके 12 घंटे तक चल सकते हैं। उन्होंने कहा, मैं पहले की तुलना में अब पूरी तरह बदल गया हूं।’