Dhanashree Verma: साल 2024 में कई बॉलीवुड सितारों का तलाक हुआ। इसमें सबसे ज्यादा सुर्खियों में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का रहा। वहीं अब साल 2025 की शुरुआत में भी एक और तलाक की खबर सामने आ रही है। बता दें कि फेमस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और क्रिकेटर युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal) चहल की शादीशुदा जिंदगी में पिछले काफी समय से अनबन की खबरें सामने आ रही थीं। इस जोड़े ने 22 दिसंबर 2020 को शादी की थी। अब मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दोनों अलग हो रहे हैं और उनके तलाक की अफवाहें तेज हो गई हैं।
Dhanashree Verma-युजवेंद्र चहल का तलाक हुआ कंफर्म!
View this post on Instagram
पिछले काफी समय से धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर आ रही हैं। अब ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो, कपल के करीबी सूत्रों के अनुसार, कपल के अलग होने की अफवाहें सच हैं। दोनों का तलाक होना कंफर्म है और कुछ समय बाद ये ऑफिशियल हो जाएगा। हालांकि अभी तक तलाक की कार्यवाही पूरी फाइनल नहीं हुई है। उनके अलग होने के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, पर इतना तया है कि कपल ने अलग-अलग अपनी जिंदगी के साथ मूव ऑन करने का फैसला कर लिया है।
Dhanashree Verma-युजवेंद्र चहल ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो
View this post on Instagram
बता दें कि युजवेंद्र चहल इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं। यूं तो वह हमेशा मस्ती के मूड में नजर आते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल, क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम पर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) को अनफॉलो कर दिया है और उनके साथ की सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं। हालांकि, उन्होंने अपने अकाउंट पर धनश्री के साथ एक तस्वीर रखी जो रणवीर अल्लाहबादिया के साथ उनके पॉडकास्ट की है। वहीं धनश्री ने भी युजवेंद्र को अनफॉलो कर दिया है लेकिन उनके साथ तस्वीरें डिलीट नहीं की हैं। जिसके बाद अब रूमर्स फैले हुए हैं कि कपल की मैरिड लाइफ ठीक नहीं चल रही है और ये जोड़ी जल्द तलाक ले सकती है।
Dhanashree Verma-युजवेंद्र चहल की लव-स्टोरी
बता दें कि झलक दिखला जा 11 के एक एपिसोड में धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से शो के होस्ट गौहर खान और ऋत्विक धनजानी ने युजवेंद्र के साथ उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा था। इसे लेकर कोरियोग्राफर ने खुलासा किया था कि ये तब शुरू हुई जब युजवेंद्र ने पहली बार लॉकडाउन के दौरान डांस सीखने के लिए उनसे कॉन्टेक्ट किया था। मैं उन्हें डांस सिखाने के लिए तैयार हो गई थी। डांस सीखाते-सीखाते हम दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और फिर साल 2020 में हमने शादी कर ली थी।
ये भी पढ़ें: ‘प्लीज मेरे पैसे मत रोको….’ पाई – पाई के मोहताज हुआ बॉलीवुड का दिग्गज एक्टर, फैंस के सामने गिड़गिड़ाकर बताई सच्चाई