Dhanashree-Verma-Angry-Over-The-News-Of-Divorce-With-Yuzvendra-Chahal

Dhanashree Verma: फेमस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही दोनों तलाक ले सकते हैं। हाल ही में धनश्री ने तलाक की खबरों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। डांसर ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए अफवाह फैलाने वालों को करारा जवाब दिया है। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने।

तलाक की खबरों पर Dhanashree Verma ने तोड़ी चुप्पी

Dhanashree Verma
Dhanashree Verma

धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि पिछले कुछ दिन मेरे परिवार और मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जो बात सबसे ज्यादा परेशान करने वाली है, वह है फैक्ट चेक के बिना लिखी गई बेसलेस राइटिंग और नफरत फैलाने वाले ट्रोल ने मेरे चरित्र को धूमिल करने का प्रयास किया है। मैंने अपना नाम बनाने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत की है। मेरी चुप्पी मेरी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत की निशानी है। आगे उन्होंने कहा कि मैं अपनी सच्चाई के साथ आगे बढ़ रही हूं।

बाबर आजम ने विराट कोहली को दिया बड़ा झटका, तो जायसवाल-पंत को ICC टेस्ट रैंकिंग में हुआ फायदा, जानिए बाकी खिलाड़ियों का हाल

मैं अपनी सच्चाई पर ध्यान देना चाहती हूं – Dhanashree Verma

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9) 

धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने पोस्ट में आगे लिखा – ‘नेगेटिविटी ऑनलाइन आसानी से फैलती है, दूसरों की सक्सेस के लिए हिम्मत और करुणा की जरूरत होती है. मैं अपनी सच्चाई पर ध्यान देना चाहती हूं और अपनी वैल्यूज पर कायम रहते हुए आगे बढ़ना चुनती हूं। सफाई देने की जरूरत के बिना सच सीधा खड़ा रहता है। ओम नम शिवाय।’

Dhanashree Verma-चहल के तलाक की खबरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9) 

बता दें कि पिछले काफी समय से धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही दोनों तलाक लेने वाले हैं। दरअसल कपल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है जिसके बाद से इन अफवाहों ने तूल पकड़ लिया। वहीं इन खबरों के बीच सोशल मीडिया पर लोग धनश्री पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के भी आरोप लगा रहे थे। उनका नाम कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ जोड़ा जा रहा था। ऐसे में अब धनश्री ने सभी को जवाब दिया है। उन्होंने तलाक की खबरों में सच्चाई होने या ना होने को लेकर कोई बात नहीं की है।

ये भी पढ़ें: Netflix पर हिट हो रही 7 वेब सीरीज, एक्शन और रोमांस से भरपूर, घर बैठे मजे उठा