Dharmendra 90th Birth Anniversary: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेद्र (Dharmendra) 24 नवंबर, 2025 को दुनिया छोड़ गए. उनके निधन से भारतीय सिनेमा को बहुत बड़ा झटका लगा है. 89 साल के हो चुके धर्मेद्र की मौत ने ना सिर्फ इंडिस्ट्री को खालीपन दिया बल्कि हर भारतीय को आंसू दिए. उन्हें चाहकर भी कभी नहीं भूला जा सकता है. वहीं, 8 दिसंबर, 2025 सोमवार यानी आज धर्मेद्र (Dharmendra) की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी है. ऐसे में आज हम उनकी उन 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनकी वजह से हिमैन हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे.
1.फूल और पत्थर (1966)
फूल और पत्थर 1966 में बनी एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. जिसने धर्मेद्र (Dharmendra) के करियर को टर्निंग पॉइंट दिया. क्योंकि ये फिल्म 50 हफ्तों तक सिनेमाघरों में छाई रही. जिसने वीरू को टफ मैन के रूप में भी बॉलीवुड में पहचान दिलाई.
2. सीता और गीता (1972)
दूसरी फिल्म सीता और गीता है. जिसकी कहानी दो जुड़वा बहनों की है, जो कि जन्म के वक्त एक-दूसरे से अलग हो जाती है. फिल्म में मुख्य भूमिका में हेमा मालिनी हैं, लेकिन खास बात ये है कि दो कोस्टार के रूप में धर्मेन्द्र (Dharmendra) और संजीव हैं. कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में धर्मेद्र ने चुलबुले हीरो का किरदार निभाया था।
3.यादों की बारात (1973)
लिस्ट में तीसरी फिल्म ‘यादों की बारात’ है. फिल्म एक म्यूजिकल ड्रामा थी, जिसमें धर्मेद्र (Dharmendra) ने अपना सबसे यादगार किरदार निभाया था. इसका निर्देशन और निर्माण नासिर हुसैन ने किया और लेखन का कार्य सलीम-जावेद ने किया था. फिल्म में मुख्य भूमिका में धर्मेन्द्र, ज़ीनत अमान, तारिक़ ख़ान, नीतू सिंह, विजय अरोड़ा जैसे दिग्गज कलाकार दिखाई दिए थे.
4. शोले (1975)
लिस्ट में धर्मेद्र (Dharmendra) की सबसे पहली उस फिल्म का नाम है, जिसने उनके करियर को ऊंचाईयों पर पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई. इस फिल्म में उन्होंने वीरू का किरदार निभाया. जो कि हमेशा कि लिए उनकी पहचान बन गया. ‘शोले’ में धर्मेंद्र के साथ अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे. ‘शोले’ (Sholay) ने अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी, भारत में 15 करोड़. तो विश्व स्तर पर फिल्म ने 35 करोड़ कमाए थे. इस दौर में ये बहुत बड़ी रकम थी.
5. चुपके चुपके (1975)
लिस्ट में आखिरी फिल्म चुपके-चुपके हैं. जिसमें धर्मेद्र (Dharmendra) ने एक शरारती प्रोफेसर का किरदार निभाया था. फिल्म को रिलीज हुआ 50 साल पूरे हो गए हैं. ‘चुपके-चुपके’ ने कॉमेडी, शानदार अभिनय और हल्के-फुल्के मनोरंजन से दर्शकों को खूब हंसाया था. इसी के साथ फिल्म धर्मेद्र के करियर में चार-चांद लगाने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें : हेमा मालिनी के प्यार में पागल हो गए थे शादीशुदा धर्मेंद्र, ड्रीम गर्ल को पाने के लिए कर दिया था ऐसा काम सुनकर कांप जाएगी रूह
