Deol Family : बॉलीवुड के देओल परिवार (Deol Family) ने कई सुपरस्टार दिए हैं। अपने जमाने के सुपरस्टार रहे धर्मेंद्र ने फिल्मों के इस सफर को विरासत बनाया और बाद में धर्मेंद्र के बच्चे भी बॉलीवुड में आए। धर्मेंद्र के बाद सनी और बॉबी देओल ने भी खूब फिल्में कीं और नाम कमाया। इसके साथ ही धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल भी बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं।
लेकिन वहीं देओल परिवार (Deol Family) को लेकर अब ऐसे खुलासे हुए है जो काफी चौकाने वाले हैं। देओल फैमिली साड़ी बॉलीवुड में सक्रिय है लेकिन शायद ही किसी को पता हो कि देओल परिवार कि बेटियां या बहूएं बॉलीवुड में सक्रिय नहीं हैं। इसको लेकर देओल परिवार के सदस्य अभय देओल ने खुलासा किया है।
Deol Family में बहू-बेटियों को नहीं काम करने की इजाजत
अभय देओल ने बताया कि उनका परिवार (Deol Family) काफी रूढ़िवादी है। यही वजह है कि हमारे परिवार में लड़कियों को काम करने की इजाजत कम है। लेकिन फिल्मों में बिलकुल भी काम नहीं करने दिया जाता है। हाल ही में अभय देओल ने अपने परिवार के बारे में खुलकर बात की है। मीडिया को दिए इंटरव्यू में अभय देओल ने कहा कि धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर और अपनी दोनों बेटियों विजेता और अजीता को फिल्मों से दूर रखा। हालांकि, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की बेटियों पर उनका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा।
छोटे गांव से है देओल परिवार
अभय देओल ने मीडिया से बात करते हुए परिवार के कई राज खोले। जिसमें अभय देओल ने बताया, ‘जब हम बड़े हो रहे थे, तब हमारा परिवार बहुत रूढ़िवादी था। हम संयुक्त परिवार में रहते थे। परिवार (Deol Family) में मुझे मिलाकर कुल 7 बच्चे थे। मैं बचपन से ही अपने चाचा और पिता की वजह से फिल्मों से जुड़ा था। हमारे पिता और चाचा बहुत ही विनम्र थे और गांव की पृष्ठभूमि से आए थे। उनके लिए बड़ा शहर और चकाचौंध काफी अलग और अनदेखी थी। वे अपने परिवार के छोटे शहर के मूल्यों का पालन करना चाहते थे।’
Deol Family ने बच्चों को रखा लाइमलाइट से दूर
अभय ने कहा कि, ‘हमें फिल्मी पार्टियों में जाने और स्टार किड्स के बच्चों से घुलने-मिलने की अनुमति नहीं थी। मैं उस समय इन चीजों को समझ नहीं पाया था, लेकिन वे हमें बचा रहे थे। मैंने इंडस्ट्री में अपनी जगह खुद बनाई है। फिल्मों के मेरे चुनाव से शुरुआत में सभी परिवार (Deol Family) वाले चौंक गए थे। वे भी काफी परेशान थे। लेकिन बाद में वे समझ गए। मैं हमेशा से वकील या एक्टर बनना चाहता था। बचपन से ही मैं बहस और वकीलों में दिलचस्पी रखता था।’
फिल्मों से दूर हैं बहन-बेटियां
बता दें देओल परिवार (Deol Family) में से उनकी बहूएं फिल्मों में कम ही आती है। इसके साथ ही सनी देओल भी अपनी पत्नी को ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रखते हैं साथ ही बॉबी देओल के साथ भी कुछ ऐसा ही है। वहीं धर्मेन्द्र ने भी अपनी पहली पत्नी को लाइमलाइट से दूर रखा था। इसके साथ ही सनी और बॉबी कि रियल बहनें भी फिल्मों से लाइमलाइट से दूर रहती हैं।
यह भी पढ़ें : करीना कपूर के पीठ पीछे सैफ अली खान कर रहे हैं ये काम, खबर होते ही हिल जाएगी पटौदी खानदान की दीवारें