Dharmendra: बॉलीवुड के ही मैन यानी धर्मेंद्र अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। एक्टर ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल किया है। धर्मेंद्र ने 1960 में फिल्म दिल भी तेरा, हम भी तेरे से करियर की शुरुआत की थी। वह अब तक करीब 300 फिल्मों में काम कर चुके हैं।
हालांकि, धर्मेंद्र (Dharmendra) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे। आज वह करोड़ों की संपत्ति के वारिस हैं लेकिन फिर भी अपने बेटों बॉबी और सनी देओल को फूटी कौड़ी नहीं देंगे।
Dharmendra ने रचाई दो शादी
बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही धर्मेंद्र (Dharmendra) शादीशुदा थे। उनकी 19 साल की उम्र में ही प्रकाश कौर से शादी हो गई थी। जिससे उनके चार बच्चे हैं। हालांकि जब उन्होंने फिल्मों में कदम रखा तो उन्हें बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी से प्यार हो गया। वह हर हाल में हेमा को पाना चाहते थे और अपनी पत्नी को छोड़ना भी नहीं चाहते थे।
धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना धर्म बदलकर हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली। इस शादी के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। हेमा से शादी के बाद वह दो और बेटियों ईशा और अहाना के पिता बने। उनकी पहली पत्नी से चार और दूसरी पत्नी से दो बच्चे हैं।
इतनी संपत्ति के मालिक हैं Dharmendra
धर्मेंद्र (Dharmendra) 90 के दशक के सुपरस्टार रहे हैं। हालांकि, वह आज के दौर की फिल्मों में भी नजर आते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि अपने स्ट्रगल के दौरान वो कई दिन तक भूखे भी रहे। लेकिन आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र के पास 450 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।
जबकि उनके पास 100 एकड़ का फॉर्म हाउस है। जिसकी तस्वीरें वह फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा उनके पास 12 एकड़ का एक रिसॉर्ट और ढेरों लग्जरी कारों के वह मालिक हैं। वह अब अपना ज्यादातर समय अपने फॉर्म हाउस पर गुजारते हैं और वहां ऑर्गेनिक खेती भी करते हैं।
Dharmendra बेटों को नहीं देंगे संपत्ति से हिस्सा
बता दें कि धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटों सनी देओल और बॉबी देओल ने भी अपने पिता की तरह ही फिल्मों में अपना करियर बनाया। दोनों की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। लेकिन जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी रचाई तो उनके दोनों बेटे पिता से नाराज हो गए और अपनी मां के साथ अलग रहने लगे थे। वहीं धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी के बच्चों के साथ-साथ दूसरी पत्नी हेमा की बेटियों से भी बहुत प्यार करते हैं।
ईशा की बात करें तो वह फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और हाल ही में उनका तलाक भी हो गया। जबकि छोटी बेटी अहाना फिल्मों से दूर रहीं और अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं। ऐसे में ये संभावना जताई जा रही है कि सनी और बॉबी धर्मेंद्र की संपत्ति से कोई हिस्सा ना लें और ईशा और अहाना के हिस्से में ही सब आए।
ये भी पढ़ें: घर में पड़ी फूट के बाद अमिताभ बच्चन ने लिया बड़ा फैसला, इन 2 शख्स को देंगे अपनी जीवनभर की कमाई