Posted inबॉलीवुड

‘धीरे-धीरे टुकड़ों…’, धर्मेंद्र की याद में बिखर गईं हेमा मालिनी, जन्मदिन पर भावुक होकर लिखा दर्द भरा पोस्ट

Dharmendra Ki Yaad Me Bikhar Gayi Hema Malini, Janmdin Per Kiya Bhavuk Post
dharmendra ki yaad me bikhar gayi Hema Malini, janmdin per kiya bhavuk post

Hema Malini: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अपने दिवंगत पति और बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के जन्मदिन पर खुद की भावनाओं को रोक नहीं पाईं। 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का जन्मदिन था और इस मौके पर हेमा मालिनी (Hema Malini) ने सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने अपने दिल के टूटने, जीवन में आए खालीपन और लगातार बढ़ती तड़प को शब्दों में पिरोया। आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…..

Hema Malini ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Hema Malini
Hema Malini

दरअसल, बीते दिन सोमवार को हेमा मालिनी (Hema Malini) ने धर्मेंद्र के जन्मदिन के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने धर्मेंद्र के साथ एक फोटो शेयर की है। जिसमें उन्होंने एक लंबा- चौड़ा कैप्शन लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है, धर्मेंद्र जी, जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे दिल, दो हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है, जब अपने मुझे दिल तोड़कर छोड़ा था।

यह भी पढ़ें:रणवीर से लेकर संजय दत्त तक, ‘धुरंधर’ में किसने निभाया किस माफिया का किरदार?

कैप्शन में लिखी ये बात

हेमा मालिनी (Hema Malini) ने धर्मेंद्र के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि, धीरे-धीरे टुकड़ों को इकट्ठा कर रही हूं। यह जानते हुए कि आप हमेशा आत्मा में मेरे साथ रहेंगे। हमारी जिंदगी की खुशनुमा यादें कभी नहीं मिट सकती और उन पलों को फिर यादगार पलों को फिर से जीने से मुझे बहुत सुकून और खुशी मिलती है।

ड्रीमगर्ल ने आगे लिखा कि मैं भगवान का धन्यवाद अदा करती हूं, हमारे साथ बिताए प्यारे सालों के लिए, हमारी दो खूबसूरत बेटियों के लिए जिन्होंने हमेशा एक- दूसरे के लिए हमारे प्यार को साबित किया और उन सभी खुशनुमा यादगार पलों के लिए जो मेरे दिल में हमेशा बसी रहेंगी।

जन्मदिन की दी बधाई

हेमा मालिनी (Hema Malini) ने धर्मेंद्र के जन्मदिन पर लिखा कि वह धर्मेंद्र के जन्मदिन पर भगवान से प्रार्थना करती है कि धर्मेंद्र को शांति और खुशी दें, जिसके वो अपनी विनम्रता और इंसानियत के कारण हकदार हैं। उनका पोस्ट आते ही यूजर्स ने इमोशनल प्रतिक्रियाएं दीं। यह साफ दिखाई दिया कि हेमा मालिनी अपने हीमैन धर्मेंद्र को हर पल याद कर रही हैं और उन्हें बेहद मिस कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: पोस्ट ग्रेजुएट पिंकी पर भक्ति का चढ़ा ऐसा रंग, कान्हा की प्रतिमा संग रचाई शादी, नजारा देखने उमड़ा गांव

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...