Hema Malini के लिए Dharmendra ने छोड़ा नॉनवेज, वजह जान कर भी होंगे हैरान
Hema Malini के लिए Dharmendra ने छोड़ा नॉनवेज, वजह जान कर भी होंगे हैरान

अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद (Dharmendra) गुजरे जमाने के चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों ने समाज में एक सच्चे प्यार का उदाहरण दिया है। यहीं वजह है कि हेमा और धर्मेंद की लवस्टोरी की किस्से आज भी लोगों की जुबान पर छाए रहते है। हालांकि बहुत कम लोग यह जानते है कि धर्मेंद्र (Dharmendra) ने हेमा (Hema Malini) से शादी करने के लिए अपना धर्म बदल दिया था।

यहीं नहीं बल्कि उन्होंने अपना फेवरेट नॉनवेज फूड तक हेमा के लिए हमेशा के लिए छोड़ दिया था। इस बात का खुलासा खुद हेमा (Hema Malini) और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने किया था।

Hema Malini और धर्मेंद्र के रिश्ते पर ईशा ने किया खुलासा

Hema Malini के लिए Dharmendra ने छोड़ा नॉनवेज, वजह जान कर भी होंगे हैरान
Hema Malini के लिए Dharmendra ने छोड़ा नॉनवेज, वजह जान कर भी होंगे हैरान

दरअसल कुछ साल पहले अपने एक इंटरव्यू में ईशा देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) और मां हेमा मालिनी के रिश्ते के बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि, वह अपने जीवन में अपने माता – पिता के रिश्ते को अपनी प्रेरणा मानती हैं। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि, धर्मेंद्र ने हेमा (Hema Malini) के लिए अपनी खाने की आदतों को भी बदल लिया था।

धर्मेंद्र ने हेमा के लिए छोड़ा नॉनवेज

Hema Malini के लिए Dharmendra ने छोड़ा नॉनवेज, वजह जान कर भी होंगे हैरान
Hema Malini के लिए Dharmendra ने छोड़ा नॉनवेज, वजह जान कर भी होंगे हैरान

ईशा ने इंटरव्यू में आगे बताया कि,

“मेरी मां शाकाहारी है और मैं और मेरी बहन भी उन्हीं की तरह है। लेकिन मेरा पापा एक पंजाबी परिवार से हैं इसलिए वह शुरू से नॉन वेज खाने के शौकीन रहे हैं। इस वजह से ही खाने के समय हमारी टेबल पर हर तरह के खाने देखने को मिलते है। लेकिन मां नॉनवेज नहीं पसंद करती है। इसी वजह से एक दिन मेरे पापा ने हमेशा के लिए नॉनवेज छोड़ दिया।”

ईशा के अनुसार उनके माता – पिता उनके जीवन में एक आदर्श पति- पत्नी की मिशाल कायम करते है और उन्हें देख के आप भी अपने जीवन में ऐसे ही साथी के उम्मीद रखते हैं।

 

यह भी पढ़िये :

जब पहली बार Hema Malini को देखर धर्मेंद्र हो गए थे मदहोश, कुछ इस तरह का रहा था माहौल|

Dharmendra और Hema Malini की शादी की खबर सुनकर Sunny Deol ने उठाया था ऐसा कदम, एक्टर को हुआ पछतावा|