बॉलीवुड का ये एक्टर हैं बेहद बेशर्म, 2 बेटों के बाद भी जवान लड़की को आधी रात में ले गया घर

Dharmendra: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारें हैं जिनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर खूब चर्चा में रहे। इनमें अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र का नाम भी शामिल है। ये सितारे अपनी जवानी में इनते हैंडसम हुआ करते थे कि फैंस के साथ एक्ट्रेस भी इनकी दीवानी हुआ करती थीं। इसी तरह इन सितारों का दिल भी कई एक्ट्रेस पर आया।

इन्हीं में से एक बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र (Dharmendra) के बार में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे शादीशुदा होने के बाद भी एक्टर प्यार के समंदर में गोते लगा रहे थे।

Dharmendra ने प्रकाश कौर से रचाई थी पहली शादी

Dharmendra-Prakash Kaur
Dharmendra-Prakash Kaur

बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे कि धर्मेंद्र (Dharmendra) इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही शादीशुदा थे। एक्टर ने प्रकाश कौर संग शादी रचाई थी। उनकी शादी साल 1954 में हुई थी। जिसके बाद वह चार बच्चों के पिता बने। लेकिन जब एक्टर ने फिल्मों में एंट्री की तो उनका दिल बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर आ गया। एक्टर उनके प्यार में इस कदर पागल थे कि उन्होंने अपना बसा-बसाया घर उजाड़ दिया।

Dharmendra ने बिना तलाक रचाई हेमा मालिनी से शादी

Dharmendra-Hema Malini
Dharmendra-Hema Malini

धर्मेंद्र (Dharmendra) हेमा मालिनी के प्यार में इस कदर पागल थे कि वह उनसे शादी रचाना चाहते थे। हालांकि, वह अपनी पहली पत्नी को भी नहीं छोड़ना चाहते थे। इसके लिए एक्टर ने अपना धर्म बदलकर हेमा से दूसरी शादी रचा ली। इस बात की भनक जब प्रकाश कौर को लगी तो वह पूरी तरह से टूट गई थी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि, “धर्मेंद्र मेरे बच्चों के पिता हैं और मैं उन्हें बहुत प्यार, उनका सम्मान करती हूं। ऐसे में मैं नहीं जानती कि मैं उन्हें दोषी मानूं या अपनी तकदीर को।”

वहीं हेमा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि, “मैं भी एक औरत हूं, इसलिए हेमा की फीलिंग समझती हूं। उन्हें भी दुनिया का सामना करना पड़ता होगा, लेकिन उनकी जगह मैं होती, तो ये कभी नहीं करती। इसलिए एक मां और पत्नी के तौर पर मैं उन्हें अप्रूव नहीं कर सकती।”

Dharmendra की दूसरी शादी से नाराज हो गए थे उनके बच्चे

Dharmendra -Bobby-Sunny Deol
Dharmendra -Bobby-Sunny Deol

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने जब बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी से शादी रचाई तो उनकी पहली पत्नी और उनके बच्चे बेहद नाराज हो गए थे। खबरें तो ये भी आईं कि सनी देओल अपने पिता की दूसरी शादी पर सौतेली मां हेमा को पीटने तक का प्लान कर रहे थे और उनके घर तक पहुंच गए थे। लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल की मां प्रकाश कौर ने इन खबरों का खंडन कर इन्हें बेबुनियाद बता डाला।

ये भी पढ़ें: कीर्ति सुरेश ने शादी के बाद फिल्मों से किया रिटायरमेंट का ऐलान, ये फिल्म होगी आखिरी

पुरूषों ने कटवाई नाक, तो भारतीय महिला टीम ने दिया करारा जबाव, एशिया कप 2024 फाइनल में बांग्लादेश को रौंदकर भारत लाई ट्रॉफी