Dharmendra-This-Famous-Actors-Film-Was-A-Hit-At-The-Box-Office-For-1-Year

Dharmendra: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का नाम इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर की लिस्ट में आता है। उन्हें हिंदी फिल्म जगत के हीमैन के रूप में जाना जाता है। धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1960 में आई फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से की थी। 88 साल की उम्र में भी एक्टर फिल्मों में एक्टिव हैं। एक्टर ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। वह एक्शन, रोमांस और कॉमेडी हर तरह की फिल्में कर चुके हैं।

मगर उनके करियर की एक ऐसी फिल्म जिसने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचाया। ये फिल्म एक साल से ज्यादा थिएटर में लगी रही थी। चलिए आपको बताते हैं कौन सी थी वो फिल्म।

50 हफ्ते से ज्यादा थिएटर में लगी थी Dharmendra की फिल्म

Dhramveer
Dhramveer

धर्मेंद्र (Dharmendra) की ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि धर्मवीर थी। ये फिल्म साल 1977 में रिलीज हुई थी और रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने भारत और यूके में कुल 13.44 करोड़ की कमाई की थी। ये फिल्म एक एक्शन ड्रामा थी, जिसमें धर्मेंद्र के साथ जितेंद्र, जीनत अमान, नीतू सिंह और प्राण ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं ये फिल्म भारत में एक साल तक लगी रही थी। उस दौर में भी इस फिल्म का इंग्लैंड में बोलबाला था। उस समय फिल्म ने इंग्लैंड में 4 लाख 38 हजार का बिजनेस किया था। इस फिल्म के गीत मोहम्मद रफी ने गाए थे। ये धर्मेंद्र की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म थी।

आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे Dharmendra

Dharmendra
Dharmendra

बताया जाता है कि जब ये फिल्म धर्मेंद्र (Dharmendra) ने की थी, तब वह आर्थिक तंगी और कुछ हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहे थे। लेकिन, जब ये फिल्म रिलीज हुई, तो धर्मेंद्र को भारी सफलता मिली। इस फिल्म से मेकर्स ही नहीं बल्कि धर्मेंद्र ने भी खूब पैसा कमाया था और इसके बाद सफलता उनके कदम चूमती चली गई। धर्मेंद्र ने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

बॉर्डर-गावस्कर के बाद बांग्लादेश और इंग्लैंड से टी20 सीरीज में भिड़ेगा भारत, इन 15 खिलाड़ियों का चयन, 6 सीनियर्स की वापसी

Dharmendra को मिला था वर्ल्ड आयरन मैन का अवॉर्ड

Dharmendra
Dharmendra

धर्मवीर फिल्म में धर्मेंद्र (Dharmendra) का पर्सनेलिटी काफी स्ट्रॉन्ग और वेल मेंटेंड थी। शक्लो सूरत से हैंडसम और एक्टिंग में जबरदस्त धर्मेंद्र ने अपनी ऑल ओवर पर्सनेलिटी से दर्शकों को खूब इंप्रेस किया, जिसकी वजह से उन्हें वर्ल्ड आयरन मैन अवॉर्ड भी दिया गया। सोवियत यूनियन में धर्मेंद्र की ये फिल्म काफी पसंद की गई। वहां इस फिल्म के 32 मिलियन टिकट बिके थे। भारत में भी फिल्म सुपरहिट रही थी।

ये भी पढ़ें: फिक्स हुई शुभमन गिल की शादी, सारा तेंदुलकर नहीं बल्कि अक्षय कुमार की इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं सालों से डेट

"