Dharmendra: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और एक्टर धर्मेंद्र की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। धर्मेंद्र शादीशुदा होने के बाद भी हेमा मालिनी (Hema Malini) के प्यार में दीवाने थे। हेमा को लेकर धर्मेंद्र (Dharmendra) की दीवानगी इस कदर थी की उन्होंने हर हद पार कर दी। लेकिन हेमा मालिनी पहली एक्ट्रेस नहीं है जिस पर धर्मेंद्र ने इस कदर प्यार लुटाया है। हेमा से पहले धर्मेंद्र ऐसी एक्ट्रेस पर फिदा हो चुके थे जो फिल्म इंडस्ट्री की सीनियर एक्ट्रेस थीं। धर्मेंद्र उन पर इस कदर फिदा हुए कि उनकी एक झलक पाने के लिए रोज मीलो चला करते थे। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा किस्सा…
इस हसीना के प्यार में दीवाने थे Dharmendra
धर्मेंद्र (Dharmendra) जिस एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने थे, उनका नाम सुरैया है। सुरैया एक दौर की बेहतरीन अदाकारा थीं। एक्ट्रेस की खूबसूरती और एक्टिंग ने ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में लाइमलाइट बटोरी बल्कि अपनी सिंगिंग से भी वो खूब हिट रहीं। साल 1949 में उनकी फिल्म दिल्लगी रिलीज हुई थी। ये फिल्म धर्मेंद्र को इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे करीब चालीस बार देखा। खास बात ये है कि ये फिल्म जिस थिएटर में लगी थी। वो थिएटर उनके घर से कई किलोमीटर दूर था। इसके बावजूद वो रोज पैदल चलकर थिएटर तक जाया करते थे और सुरैया की फिल्म दिल्लगी देखा करते थे।
फिल्मों में आने से पहले Dharmendra करते थे ये काम
ये बात उस समय की है जब धर्मेंद्र (Dharmendra) का फिल्मों में आने का दूर-दूर तक कोई इरादा नहीं था। साल 1949 में सुरैया की फिल्म दिल्लगी रिलीज हुई थी। जबकि धर्मेंद्र का फिल्मी करियर साल 1966 में हुआ। उनकी पहली फिल्म फूल और पत्थर थी। इस फिल्म के बाद धर्मेंद्र एक के बाद एक फिल्म करते चले गए और बड़े स्टार बन गए। साल 2012 में उन्हें पद्मभूषण जैसे सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।
Dharmendra की एक्ट्रेस से देवानंद को हो गया था प्यार
जहां एक तरफ धर्मेंद्र (Dharmendra) सुरैया के प्यार में दीवाने थे तो वहीं देवआनंद भी एक्ट्रेस के प्यार में गोते खा रहे थे। एक पुराने इंटरव्यू में देवानंद ने बिना किसी झिझक के सुरैया के बारे में बात की थी। सुरैया ने देवआनंद के संघर्ष के दिनों में उनकी खूब मदद की थी। यही वजह थी कि देवानंद को सुरैया से मोहब्बत हो गई। देवानंद ने खुद इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें जब सुरैया से इश्क हुआ तब वो एक स्टार थीं जो कारों में चला करती थीं।
जबकि देवानंद नए-नए एक्टर बने थे, जो बसों में सफर किया करते थे। इसके बावजूद दोनों को एक-दूसरे का साथ पसंद था। यहां तक कि देवानंद ने सुरैया को प्रपोज किया तो उन्होंने भी उस प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया। लेकिन एक्ट्रेस की नानी के कारण उन्होंने प्रपोजल ठुकरा दिया।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: शानदार वापसी करते हुए भारत ने जीता मुकाबला, आखिरी ओवर के रोमांच में चटाई पाकिस्तान को धूल