Dharmendra-Was-In-Love-With-This-Muslim-Actress-Before-Hema-Because-Of-This-The-Relationship-Remained-Incomplete

Dharmendra: हिंदी सिनेमा के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे। एक्टर के मोहब्बत के किस्से कम नहीं है। उनके जैसे हैंडसम नौजवान पर बहुत सी हसीनाएं फिदा थी। प्रकाश कौर से शादी होने के बाद बावजूद धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हुआ और एक्टर ने उनसे शादी भी रचा ली। लेकिन हेमा से पहले धर्मेंद्र (Dharmendra) एक और एक्ट्रेस से इश्क लड़ा चुके थे। जिसके साथ अफेयर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

हेमा से पहले इस एक्ट्रेस से प्यार करते थे Dharmendra

Dharmendra-Meena Kumari
Dharmendra-Meena Kumari

धर्मेंद्र (Dharmendra) की महज 19 साल में प्रकाश कौर से शादी हो गई थी। फिल्मों में कदम रखने के बाद एक्टर के इश्क के किस्से कई एक्ट्रेस के साथ सुनाई दिए। हेमा मालिनी से शादी से पहले उनका नाम अनिता राज और महजबी बानो यानि मीना कुमारी के साथ भी जुड़ा था।

मीना संग उनके अफेयर के चर्चे काफी सुर्खियों में रहते थे। शादीशुदा होने के बाद भी धर्मेंद्र मीना कुमारी के करीब आ गए थे। बड़े पर्दे पर दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। दोनों की केमिस्ट्री रील के साथ-साथ रीयल लाइफ में काफी खास हो चुकी थी। साल 1967 में आई फिल्म फूल और पत्थर में धर्मेंद्र और मीना कुमारी की जोड़ी और फिल्म दोनों ही सुपरहिट रही थी।

Dharmendra के करियर में एक्ट्रेस का था योगदान

Dharmendra-Meena Kumari
Dharmendra-Meena Kumari

धर्मेंद्र (Dharmendra) के करियर को बॉलीवुड में आगे बढ़ाने में मीना कुमारी का बड़ा योगदान माना जाता है। कई फिल्मों के लिए ये भी कहा गया कि मीना कुमारी इस बात की जिद्द करती थीं कि उनकी फिल्म में धर्मेंद्र को ही लिया जाए।

जिस वक्त एक्टर अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे उस वक्त मीना एक जानी-मानी एक्ट्रेस थीं। इसलिए मेकर्स उन्हें इंकार नहीं कर पाते थे। इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। इन फिल्मों में मैं लड़की हूं, पूर्णिमा, काजल, फूल और पत्थर, मंझली दीदी और बहारों की मंजिल जैसी फिल्में शामिल है।

इस वजह से टूटा था Dharmendra और मीना कुमारी का रिश्ता

Dharmendra-Meena Kumari
Dharmendra-Meena Kumari

मीना कुमारी के साथ काम करते करते धर्मेंद्र (Dharmendra) को कई फिल्में ऑफर हुईं। मेकर्स उन्हें पसंद करने लगे थे और वह दर्शकों के दिलों में भी अपनी जगह बना चुके थे। इसका नतीजा ये हुआ कि धर्मेंद्र को फिल्मों पर फिल्में ऑफर होने लगी और वो बिजी होते चले गए। जिसका नतीजा ये हुआ कि वो धीरे-धीरे मीना कुमारी से दूर चले गए।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक पार्टी में लंबे समय बाद धर्मेंद्र और मीना कुमारी का आमना सामना हुआ था तो धर्मेंद्र ने उनसे बात तक नहीं की, जिसके बाद दोनों के ब्रेकअप पर मुहर लग गई। हालांकि बाद में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की नजदीकियां बढ़ी और दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामने का फैसला किया। हेमा से शादी के लिए धर्मेंद्र ने अपना धर्म तक बदला था। क्योंकि वो अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक नहीं देना चाहते थे और हिंदू धर्म में दो शादियों की परमिशन नहीं होती।

ये भी पढ़ें: धनाश्री और चहल के तलाक का चौंकाने वाला खुलासा! मामूली सी बात पर टूटी शादी, सच्चाई जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन