शादी एक पवित्र बंधन है जिसमें कई जन्मों का साथ माना जाता है। वही ग्लैमर की दुनिया में जहां कई रिश्ते सालों साल चल जाते हैं वहीं कई शादियां जल्द ही टूट जाती हैं। वैसे दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की लव स्टोरी भी काफी अलग रही है। 1957 में धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी। हालांकि धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की तस्वीरें बहुत कम ही सामने आईं। चलिए दिखाते हैं दोनों की अनदेखी तस्वीरें।
कार्यक्रम में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर
आपको बता दें कि धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की बहुत ही कम तस्वीरे देखने को मिलती है। वहीं एक शादी के कार्यक्रम में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर साथ में पहुंचे थे। दोनों साथ में स्टेज पर पोज भी दे रहे हैं। तस्वीर में धर्मेंद्र हमेशा की तरह बेहद हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने सूट पहना हुआ है। वहीं प्रकाश कौर ने सिल्क की साड़ी पहनी है।
धर्मेंद्र ने 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी
धर्मेंद्र ने 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने कहा था कि ‘वह पहले और आखिरी व्यक्ति हैं जिन्हें मैंने प्यार किया। मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं। मैं उन्हें दोष दूं या इसे अपनी किस्मत कहूं। मैं उन पर हमेशा भरोसा करूंगी आखिरकार वो मेरे बच्चो के पिता हैं।‘ दोनों के चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, विजीता देओल और अजीता देओल हुए।
अपना दर्द भी बयां किया
प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र की दूसरी शादी को लेकर अपना दर्द भी बयां किया था। उन्होंने कहा था कि ‘शायद वह दुनिया के बेस्ट पति नही बन सके हों लेकिन वह बहुत अच्छे हैं। एक अच्छे पिता हैं।
उनके बच्चे उनसे बहुत प्यार करते हैं। वह उन्हें कभी अनदेखा नहीं करते। सभी को यह लगता है कि मैंने अपने पति से इस बारे में डील की थी कि वो हेमा मालिनी से शादी कर लें और मेरे बच्चों का करियर आगे बढाने में मदद करें। यह सही नहीं है। यह कैसे संभव है?’
2018 के नए साल के मौके पर
आपको बता दे कि 2018 के नए साल के मौके पर धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर और अपने बच्चों के साथ वक्त बिताया था। सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम से खूबसूरत तस्वीर साझा की थी जिसमें धर्मेंद्र, प्रकाश कौर, बॉबी देओल और खुद सनी थे। गौरतलब है कि हेमा मालिनी से शादी के वक्त धर्मेंद्र के बारे में ऐसी खबरें थीं कि उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल कर हेमा मालिनी से शादी की थी।