Posted inबॉलीवुड

ध्रुव राठी ने जान्हवी कपूर के खिलाफ बनाई वीडियो? कहा – ‘न तुम्हारे बाप से डरता हूं न बॉलीवुड से…..’

Dhruv-Rathi-On-Janhvi-Kapoor

Dhruv Rathi on Janhvi Kapoor : यूट्यूब के मशहूर और चर्चित चेहरा ध्रुव राठी इस बार जान्हवी कपूर की वजह से चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने फेक ब्यूटी वाले वीडियो के थंबनेल के लिए जान्हवी कपूर के चेहरे का इस्तेमाल किया था. इसके बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ध्रुव राठी के पीछे हाथ धो कर पड़ गए. उनका आरोप है कि ध्रुव ने जानबूझकर एक्ट्रेस को निशाना बनाया है क्योंकि हाल ही में जान्हवी (Dhruv Rathi on Janhvi Kapoor) ने बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में पोस्ट किया था. वहीं, यूट्यूबर ने बढ़ती ओलचनाओं के बाद ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

Dhruv Rathi on Janhvi Kapoor: ध्रुव राठी ने ट्रोलर्स को दिया जवाब 

ध्रुव राठी (Dhruv Rathi on Janhvi Kapoor) ने हाल ही में अपना एक वीडियो जारी किया है. जिसकी शुरूआत उन्होंने उस वायरल पोस्ट को पढ़कर की है, जहां से यह पूरा विवाद खड़ा हुआ. पोस्ट में लिखा था कि जागो हिंदुओं! जाह्नवी कपूर ने बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए पोस्ट किया और ध्रुव राठी ने उनकी सुंदरता पर सवाल उठाते हुए वीडियो बना दिया.’

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ध्रुव ने कहा, ‘तुम्हें भगवान ने दिमाग दिया है, इसका इस्तेमाल क्यों नहीं करते? मतलब बीजेपी के आईटी सेल वाले जो पोस्ट डालते रहेंगे, तुम उस पर अंधाधुंध यकीन करते रहोगे?’ फिर उन्होंने फेक्ट पर बता करते हुए कहा, , ‘पहली चीज तो जिस दिन जाह्नवी कपूर ने पोस्ट डाली, उसी दिन मैंने आधे घंटे का वीडियो डाल दिया.

जान्हवी के लिए क्या बोले ध्रुव राठी? 

यूट्यूबर ने आगे कहा, क्या यह पॉसिबल है कि आधे घंटे का वीडियो रिसर्च कर के, शूट कर के सबकुछ एक दिन के अंदर डाल दूं?’ दूसरे तर्क उदाहरण देते हुए ध्रुव राठी ने आगे कहा, ‘मैंने खुद बांग्लादेशी हिंदूओं पर रील बनाई. फिर मैं खुद उस चीज पर किसी को क्यों क्रिटिसाइज करूंगा? मैं तुम लोगों की तरह नहीं हूं जो किसी को इनडायरेक्टली क्रिटिसाइज करता है. मुझे जो बोलना होता है, मुंह पर बोलता हूं. न मैं तुम्हारे पापा से डरता हूं और न ही मैं किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से डरता हूं.’ आगे उन्होंने कहा, मुझे जो बोलना होता है मैं खुलकर सीधा उनके मुंह पर बोलता हूं.

जाह्नवी ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी : ध्रुव

ध्रुव ने स्पष्ट किया कि उन्होंने वीडियो में जान्हवी कपूर (Dhruv Rathi on Janhvi Kapoor) खिलाफ कुछ भी नहीं बोला है. मैंने जिसे उजागर किया है वो है ‘प्लास्टिक सर्जरी’ और ब्यूटी इंडस्ट्री. उन्होंने कहा, ‘इस पूरे वीडियो में मैंने जाह्नवी कपूर से कोई सवाल नहीं किया है.’ ध्रुव ने क्लियर किया की थंबनेल में जाह्नवी की तस्वीर सिर्फ इसलिए लगाई गई है क्योंकि वो ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने खुलकर प्लास्टिक सर्जरी को स्वीकार किया है.

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर जान्हवी कपूर का फूटा गुस्सा, बोलीं – ‘अगर आप में गुस्सा नहीं है तो आप पाखंडी है.. ‘ 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...