Did-Ayush-Sharma-Marry-Salman-Khans-Sister-For-Money-Didnt-Want-To-Become-An-Actor-Broke-Silence-After-6-Years-Of-Coming-To-Bollywood

Salman Khan: सलमान खान (Salman Khan) के बहनोई आयुष शर्मा अपनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म रुसलान को लेकर चर्चा में हैं। आयुष की ये फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन इससे पहले एक्टर इसका जमकर प्रमोशन कर रहे हैं और इंटरव्यूज के दौरान कई खुलासे भी कर रहे हैं। एक्टर को अक्सर ट्रोल किया जाता है कि उन्होंने अर्पिता खान से शादी सिर्फ पैसे और फेमस होने के लिए की है। हालांकि अब छल साल बाद आयुष ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और करियर के बारे में होने वाली सोशल मीडिया गॉसिप पर जवाब दिया है।

लोगों ने लगाए Salman Khan के बहनोई पर इल्जाम

https://www.instagram.com/p/C598-6koz0F/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

सलमान खान (Salman Khan) के बहनोई आयुष शर्मा ने 2018 में फिल्म लवयात्री से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। फिल्म को दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद आयुष 2021 में सलमान खान के साथ फिल्म अंतिम में नजर आए। लेकिन ये फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। हालांकि सलमान खान की बहन अर्पिता से शादी करने के बाद आयुष पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आयुष शर्मा ने कहा कि अर्पिता से शादी करने के बाद मेरे बारे में तरह-तरह की बातें बनाई गईं। कई लोगों का कहना था कि मैंने पैसों के लिए उससे शादी की है। वहीं फिल्म में डेब्यू करने पर कुछ लोगों ने कहा कि मैं सलमान के पैसे उड़ा रहा हूं। मगर वास्तव में मुझे एक्टिंग नहीं करनी थी।

आयुष शर्मा ने एक्टिंग करने से किया इंकार

https://www.instagram.com/p/Cvg0L1wKZs1/?utm_source=ig_web_copy_link

आयुष शर्मा ने आगे बताया कि अर्पिता से शादी के दौरान ही मैंने सलमान खान (Salman Khan) से बोल दिया था कि मुझसे एक्टिंग नहीं होगी। मैंने 300 से भी ज्यादा ऑडिशन्स दिए हैं, जिनमें से मैं 2 ऑडिशन में भी सेलेक्ट नहीं हुआ हूं। मैं एक्टिंग मैं बहुत बेकार हूं और ये मेरे बस की बात नहीं है। आयुष ने कहा तब सलमान ने मुझ पर भरोसा जताया और कहा कि तुम्हे अभी तक कोई अच्छा ट्रेनर नहीं मिला लेकिन अब मैं तुम्हें ट्रेनिंग दूंगा।

आयुष ने Salman Khan से मांगी थी माफी

https://www.instagram.com/reel/C6A5OgNoDyy/?utm_source=ig_web_copy_link

आयुष शर्मा आगे कहा, ‘ऐसी कहानी बनाई गई कि मैं अपने जीजाजी के पैसे उड़ा रहा हूं। क्या मुझे अपनी इनकम टैक्स डिटेल्स शेयर करनी चाहिए? जब लवयात्री के दौरान सलमान खान (Salman Khan) ने मुझे फोन किया तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैंने कहा सॉरी, मैंने आपका पैसा उड़ा दिया। जब अंतिम के डिजिटल अधिकार सैटेलाइट और ओटीटी प्लेटफार्मों को बेचे गए, तो मुझे राहत मिली।’

ये भी पढ़ें: शादी के 4 महीने बाद ही परेशान हुई आमिर खान की बेटी इरा, बोली – ‘हिंसा और बेरहमी से मुझे डर लगता है..’

LIVE मैच में बवाल, इस वजह से अंपायर से भिड़े गौतम गंभीर, 5 मिनट तक रुका रहा मैच, VIDEO वायरल