Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan)अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहते हैं। क्रिकेटर रहने के दौरान इमरान खान की ‘प्लेबॉय’ (Play Boy) की भी इमेज रह चुकी है। फिलहाल पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Ex Prime Minister Imran Khan) जेल में बंद हैं। बता दें कि इमरान खान पर आतंकवाद, हिंसा, भष्टाचार और हत्या के 140 से अधिक मामले हैं। इमरान खान को ‘तोशखाना’ मामले में दोषी पाए जाने के बाद तीन साल की सजा हुई है और वह पंजाब प्रांत की अटॉक जेल में बंद हैं।
वैसे तो इमरान खान (Imran Khan) के आए दिन अफेयर्स के किस्से सुनने को मिलते थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर अदाकारा रेखा (Rekha) का अफेयर भी इमरान खान के साथ था। रेखा के साथ इमरान खान के संबंधों को लेकर इमरान खान का एक पुराना इंटरव्यू काफी शेयर किया जा रहा है। जिसमें इमरान खान ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आइये आपको बताते हैं क्या कहा इमरान खान ने…
Imran Khan -Rekha करने वाले थे शादी?
ये आर्टिकल स्टार न्यूजपेपर का है, जिसकी तारीख 11 जून 1995 है। आर्टिकल में दावा किया गया है कि अतीत में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी इमरान खान (Imran Khan) और अभिनेत्री रेखा (Rekha) लगभग शादी करने वाले थे। आर्टिकल में भारतीय फिल्म जर्नल मूवी के हवाले से दावा किया गया कि इस शादी से रेखा की मां बहुत खुश थीं। उन्होंने इसके लिए ज्योतिष से बात की थी और कुंडली भी दिखाई थी।
रेखा की मां ने इनसे की थी मुलाकात
रेखा (Rekha) की मां ने यह बात भी कही थीं कि इमरान खान (Imran Khan) ही एकमात्र व्यक्ति हैं जो उनकी बेटी के लिए सही जीवनसाथी होंगे। वह नजूमी से बात करने के लिए दिल्ली गई थीं कि क्या इमरान उनकी बेटी के लिए अच्छा मैच बन पाएंगे? “नजूमी” की बातों के बारे में किसी को कुछ ज्ञात नहीं हैं, हालांकि रेखा कि मां को यकीन था कि वह उनके परिवार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हो सकते हैं।
जब रेखा से मिलने मुंबई आए थे इमरान
आर्टिकल में इस बात का भी दावा किया गया कि इमरान खान (Imran Khan) रेखा (Rekha) से मिलने भारत आए थे और करीब एक महीना भारत में ही रुके थे। मुबंई में दोनों की मुलाकात हुई थी और उन्होंने साथ में समय बिताया था। इमरान खान और रेखा को समुद्र किनारे तट पर, प्रेम शिवहर गोदार्क के घर पर, नाइट क्लबों में और विशेष रूप से एकांत चाहने वाले जोड़ो के लिए बनाई गई जगहों पर एक साथ मस्ती करते हुए देखा गया था। जिन लोगों ने भी साथ में दोनों को देखा था उन्होंने बताया कि दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं और एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं।
मैंने एंजॉय किया और आगे बढ़ गया – इमरान खान
एक पुराने आर्टिकल में रेखा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर इमरान खान (Imran Khan) का बयान भी छपा है। जिसमें इमरान कहते हैं, कुछ समय के लिए एक्ट्रेस का साथ मुझे पसंद आया,मैंने एंजॉय किया और आगे बढ़ गया। मैं किसी फिल्म अभिनेत्री से शादी करने के बारे में सोच भी नहीं सकता। बता दें कि साल 1992 में पाकिस्तान को विश्व कप जिताने के बाद इमरान खान ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था मगर फिर भी वो देश में खासे मशहूर रहे । वो साल 2018 में राजनीति में आए और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए।
ये भी पढ़ें: महादेव एप्प में फंसे इन बॉलीवुड सितारों पर कंगना रनौत ने साधा निशाना, कहा – ‘सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिए जाओगे…’
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल की वजह से इस खिलाड़ी की रातों-रात चमक गई किस्मत, अब टीम इंडिया के लिए खेलेगा वर्ल्ड कप 2023