Tripti Dimri: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का जलवा छाया हुआ है। फिल्म ने हफ्ते भर में ही 360 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं। साउथ निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म में कई बड़े स्टार्स नजर आ रहे हैं, जिनमें अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) का नाम भी शामिल है। फिल्म के सभी किरदार अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं।
Tripti Dimri बनी नेशनल क्रश
फिल्म ‘कला’ और ‘बुलबुल’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकीं तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने रणबीर कपूर के साथ इस एनिमल फिल्म के लिए कई बोल्ड सीन दिए हैं। इस फिल्म से रातों-रात तृप्ति अपनी जबरदस्त पहचान बनाने के साथ-साथ नेशनल क्रश बन चुकी हैं। हालांकि इससे पहले यह खिताब रश्मिका मंदाना के नाम था, जो उनको 2020 में मिला था। अब ये खिताब तृप्ति के नाम हो चुका है।
विराट कोहली के साले के साथ था एक्ट्रेस का रिश्ता?
एनिमल फिल्म में अपने इंटीमेट सीन्स से तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) के लाखों क्रश बन गए हैं, तो वहीं एक्ट्रेस किसी और के प्यार में पागल थी? बता दें कि जब दुनिया बेसब्री से नए साल 2022 की तैयारी कर रही थी तो एक्ट्रेस ने अपने फैंस को एक सरप्राइज दिया था। 31 दिसंबर 2022 को अपनी इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड कर्णेश शर्मा (Karnesh Sharma) के साथ लवी-डवी फोटो शेयर की। तस्वीर में कपल ने एक मस्ती भरा पल शेयर किया। जिसमें कर्णेश, तृप्ति के गालों पर किस करते नजर आए थे। तृप्ति ने इस फोटो को री शेयर भी किया था। फोटो सामने आने के बाद माना जा रहा था कि दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है। इसके बाद तृप्ति सोशल मीडिया पर कर्णेश संग और भी तस्वीरें शेयर करती रहती थीं। बता दें कर्णेश अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के भाई और विराट कोहली (Virat Kohli) के साले हैं और एक फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं।
इस वजह से हुआ था दोनों का ब्रेकअप
भले ही एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) और कर्णेश शर्मा (Karnesh Sharma) के ब्रेकअप के पीछे के कारण के बारे में ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है, लेकिन अफवाह थी कि समय के साथ सोच में मतभेद के कारण यह दोनों अलग हो गए। दोनों के सोशल मीडिया हैंडल को देखें तो दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। साथ ही तृप्ति ने कर्णेश संग अपनी तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया है। वहीं कर्णेश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से तृप्ति के बुलबुल पोस्टर को भी डिलीट किया था। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई।
इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने साल 2017 में ‘पोस्टर बॉयज’ फिल्म से अपना एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद फिल्म लैला मजनू में उन्हें बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने का मौका मिला था। हाल ही में वे रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आई हैं। जिसमें उनके बोल्ड सीन्स ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। उनके साथ इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी हैं। इसके अलावा वह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ के लिए विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ काम कर रही है।
ये भी पढ़ें: मुश्किल में पड़ी टीम, इन 3 खिलाड़ियों ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलने से किया इंकार, वजह जानकर फैंस को होगी हैरानी