Posted inबॉलीवुड

पाकिस्तान में दिलीप कुमार के बंगले को पहुंचाया नुकसान, तस्वीरें देखकर खौल उठेगा खून

Dilip-Kumars-Bungalow-Damaged-In-Pakistan

Dilip Kumar: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) अपनी बेहतरीन फिल्मों और लाजबाव एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर ने मुगल-ए-आजम, देवदास, क्रांति जैसी फिल्मों से अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया था। वहीं अब पाकिस्तान के खैबर पख्तूख्वा प्रांत में स्थित दिग्गज एक्टर दिवंगत दिलीप कुमार के पुश्तैनी मकान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

ढहने की कगार पर दिलीप कुमार का बंगला

पाकिस्तान में दिलीप कुमार के बंगले को पहुंचाया नुकसान, तस्वीरें देखकर खौल उठेगा खून

बता दें कि पाकिस्तान में एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का पुश्तैनी मकान हाल ही में बारिश में क्षतिग्रस्त होने से ढहने की कगार पर आ गया है। मूसलाधार बारिश ने मकान के नवीनीकरण के खैबर पख्तूनख्वां पुरालेख विभाग (केपीके) के दावों का खुलासा कर दिया है। अभिनेता के मकान को 13 जुलाई 2014 को तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित किया था।

घर देखकर भावुक हो गए थे Dilip Kumar

पाकिस्तान में दिलीप कुमार के बंगले को पहुंचाया नुकसान, तस्वीरें देखकर खौल उठेगा खून

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का जन्म 1922 में पेशावर शहर के ऐतिहासिक किस्सा ख्वानी बाजार के पीछे मोहल्ला खुदादाद में स्थित घर में हुआ था और 1932 में भारत जाने से पहले उन्होंने अपने शुरुआती 12 साल यहीं बिताए थे। इसके बाद वो भारत चले आए थे और यहां पर उन्होंने पुणे में एक मेवे की दुकान और कैंटीन खोलकर काम शुरु किया था। 1947 में आजादी के बाद बंटवारे के बाद, उनके परिवार ने मुंबई में ही रहना चुना। बता दें कि दिवंगत एक्टर एक बार अपने पुश्तैनी मकान में आए थे और यहां आकर भावुक हो गए थे। हेरिटेज काउंसिल केपीके प्रांत के सचिव शकील वहीदुल्लाह खान ने कहा कि पेशावर में हाल ही में हुई बारिश ने कुमार के मकान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है।

सरकार पर लगाए यह आरोप

पाकिस्तान में दिलीप कुमार के बंगले को पहुंचाया नुकसान, तस्वीरें देखकर खौल उठेगा खून

उन्होंने आगे कहा, पिछली सरकार द्वारा इतने सारे अनुदान देने का वादा करने के बावजूद, इस राष्ट्रीय विरासत की सुरक्षा और संरक्षण के लिए एक पैसा भी खर्च नहीं किया गया है। संपत्ति इतनी पुरानी है कि उसका आरक्षण कराना सरकार की जिम्मेदारी है। पुरालेख विभाग के दावे प्रेस बयानों तक ही सीमित रहे क्योंकि जमीनी स्तर पर राष्ट्रीय विरासत को प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए। दुनिया भर से दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के बंगले को देखने आने वाले पर्यटक ऐतिहासिक संपत्ति की जर्जर हालत देखकर निराश हो गए। इस प्रॉपर्टी के केयरटेकर मुहम्मद अली मीर ने बताया कि आर्काइव डिपार्टमेंट के हाथों में जाने से पहले वो इसका ध्यान बहुत अच्छे से रख रहे थे। उनका कहना है कि आर्काइव डिपार्टमेंट के हाथों में जाने के बाद इसकी हालत खराब होती चली गई।

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की बहन ने केजरीवाल संग लिए सात फेरे, सब्यसाची के लाल जोड़े में अप्सरा लगीं एक्ट्रेस

ICC Ranking: अश्विन ने पहना नंबर-1 का ताज, तो रोहित ने टॉप-5 में मारी छलांग, विराट-बाबर का हुआ बुरा हाल