Diljit-Dosanjh-Ruined-His-Career-Made-Such-A-Mistake-That-The-Actress-Asked-For-Lakhs-Of-Rupees-Demanded-To-Give-Property-Also

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और एक्ट्रेस नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। इन दोनों की फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 इस महीने की 28 तारीख को रिलीज होने वाली हैं। इस बीच दिलजीत और नीरू का एक इंस्टाग्राम वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख लोग हंसने को मजबूर हो जाएंगे। दिलजीत और नीरू ने ये वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है।

Diljit Dosanjh ने रिक्रिएट किया हीरामंडी का सीन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neeru Bajwa (@neerubajwa) 

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स और सेलेब्रिटीज को हीरामंडी वेबसीरीज का एक सीन अपने स्टाइल में दोहराते और रिक्रिएट करते देखा गया है। अब इस लिस्ट में  पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और नीरू बाजवा का नाम भी शामिल हो गया हैं। इन दिनों दिलजीत और नीरू अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी हैं। हाल ही में दिलजीत और नीरू ने हीरामंडी के फेमस डायलॉग पर एक रील बनाकर शेयर की है,जिसने फैंस को दीवाना बना दिया है।

दिलजीत और नीरू का अंदाज देख छूट जाएगी हंसी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) 

वीडियो में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) कमरे में एक सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं, वहीं नीरू नीचे फर्श पर बैठी हुई हैं और हीरामंडी का एक वायरल डायलॉग बोलती है। नीरू हीरामंडी स्टाइल में फनी अंदाज में कहती हैं, एक बार देख लीजिए। 5-10 लाख दे दीजिए, दीवाने तो हम हो ही जाएंगे, आप बस अपनी प्रॉपर्टी हमारे नाम कर दीजिए। नीरू की ये डिमांड सुनकर दिलजीत चौंक जाते हैं। वो प्लेट से सेब उठा रहे होते हैं, लेकिन नीरू की प्रॉपर्टी की डिमांड सुनकर वो सेब वापस प्लेट में रख देते हैं। इस वायरल वीडियो में दिलजीत और नीरू के फनी एक्सप्रेश आपको भी हंसने पर मजबूर कर देंगे।

फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं Diljit Dosanjh

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neeru Bajwa (@neerubajwa) 

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और नीरू बाजवा की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। जट्ट एंड जूलियट 1 और 2 में दोनों को खूब पसंद किया गया और अब फैंस जट्ट एंड जूलियट 3 का इंतजार कर रहे हैं। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी रोमांटिक कॉमेडी जट्ट एंड जूलियट पहली बार 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का दूसरा पार्ट एक साल बाद रिलीज किया गया। लेकिन इसका तीसरा पार्ट आने में काफी साल लग गए।

ये भी पढ़ें: शत्रुघ्नन सिन्हा की सगी बेटी नहीं हैं सोनाक्षी सिन्हा, इस एक्ट्रेस की औलाद को दिया अपना नाम, 37 साल बाद हुआ बड़ा खुलासा

ईशान नहीं, ये बल्लेबाज शुभमन गिल से करता है बेइंतहा मोहब्बत, खुद दादा जी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, VIDEO वायरल