Dimple-And-Anil-Kapoors-Intimate-Scene-Which-Created-A-Stir-In-The-Industry

Anil Kapoor: बॉलीवुड फिल्मों में अब बोल्ड और इंटीमेट सीन होना आम बात हो गई है। इतना ही नहीं अब ऐसे सीन के बिना तो फिल्में अधूरी सी लगती हैं। आजकल ही हीरोइनें बड़ी सहजता के साथ ये सीन कर लेती हैं। लेकिन पहले ऐसा नहीं था। पहले जब फिल्मों में ऐसे सीन शूट होते थे तो कई बार शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हो जाता था, जिसके किस्से बॉलीवुड गलियारों में आज तक सुनाई देते हैं।

आज हम आपको ऐसा ही एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं जो साल 1986 में आई फिल्म जांबाज से जुड़ा है। इस फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) लीड रोल में नजर आए थे।

डिंपल-Anil Kapoor के इंटीमेट सीन से मचा बवाल

Anil Kapoor-Dimple Kapadia
Anil Kapoor-Dimple Kapadia

अनिल कपूर (Anil Kapoor) और डिंपल कपाड़िया की फिल्म जांबाज को फिरोज खान ने डायरेक्ट किया था। भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हो लेकिन फिल्म में अनिल कपूर और डिंपल के बोल्ड सीन ने विवाद मचा दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के दौरान अनिल कपूर और सनी देओल के बीच कोल्ड वॉर चल रही थी।

दरअसल उस दौरान सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के बीच में काफी नजदीकियां आ गई थी। तो ऐसे में डिंपल का अनिल कपूर के साथ बोल्ड सीन देना काफी मुश्किल थी। फिल्म में एक गाना फिल्माया गया था जिसका नाम जब-जब तेरी सूरत देखूं था। इस गाने में अनिल कपूर और डिंपल कपाड़िया के बीच में बोल्ड सीन शूट किया गया था।

डिंपल ने Anil Kapoor संग सीन करने से किया था मना

Anil Kapoor-Dimple Kapadia
Anil Kapoor-Dimple Kapadia

बता दें कि इस फिल्म के गाने की शूटिंग फिरोज खान ने बेंगलुरू स्थित अपने फार्म हाउस पर की थी। फिरोज खान ने डिंपल कपाड़िया और अनिल कपूर (Anil Kapoor) को सूट से पहले पूरा सीन समझा भी दिया था। लेकिन जब शूट करने की बारी आई तो अनिल कपूर ने अपनी शर्ट उतारी तो डिंपल चौंक गईं और उन्होंने सीन करने से मना कर दिया था।

दरअसल, अनिल कपूर के सीने पर बहुत सारे बाल देखकर वह घबरा गई थी। हालांकि बाद में फिरोज खान के कहने पर डिंपल ने इस सीन को फिल्माया था। सीन के बाद डिंपल ने अनिल कपूर को बाल की दुकान कहकर टांग खिचाई भी की थी।

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम आई सामने! सहवाग-सचिन के बेटे का डेब्यू

बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी Anil Kapoor की फिल्म

Anil Kapoor-Dimple Kapadia
Anil Kapoor-Dimple Kapadia

अनिल कपूर (Anil Kapoor) और डिंपल कपाड़िया के इंटीमेट सीन्स बी-टाउन की सुर्खियां बने थे। मीडिया में भी दोनों के सीन्स को लेकर खूब बवाल मचा था। हालांकि, इस फिल्म के बाद बतौर कपल दोनों दोबारा किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए। इस फिल्म से फिरोज खान को काफी उम्मीदें थीं।

लेकिन, ये बात और थी कि फिल्म उम्मीद के मुताबिक सफलता हासिल करने में नाकाम रही। लेकिन टीवी पर इस फिल्म को खूब देखा गया और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया। फिल्म में अनिल कपूर और डिंपल कपाड़िया के अलावा एक गाने में रेखा और श्रीदेवी भी नजर आई थीं।

ये भी पढ़ें: इस फिल्म में महिमा चौधरी और सुनील शेट्टी की 23 साल बाद होगी धमाकेदार वापसी, फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज