बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को भला कौन नहीं जानता होगा, जिनका पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सिक्का चलता था। आज भले ही वह इस दुनिया में नहीं है। लेकिन आज भी उनके निभाए गए हर किरदार को फिल्म जगत में याद किया जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) को लेकर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल 90 के दौर में डिंपल कपाड़िया का हर कोई दीवाना हुआ करता था। जहां उनकी एक्टिंग को लेकर लोग उन्हें काफी पसंद करते थे। तो वहीं वह बॉलीवुड के स्टार सनी देओल (Sunny Deol) को अपना दिल दे बैठे थी। आज इस आर्टिकल में हम आपको सनी और डिंपल कपाड़िया के अफेयर्स के बारे में बताएंगे।
90 के दशक की सबसे चर्चित जोड़ी थी सनी और डिंपल की
बता दें 90 के दशक में Sunny Deol और Dimple Kapadia की जोड़ी काफी सुर्खियों में रही। जहां अपने पहले प्यार अमृता सिंह से अलग होने के बाद सनी को सहारे की जरूरत थी। तो वहीं डिंपल और राजेश खन्ना एक दूसरे से अलग हुए ही थे। डिंपल भी तन्हा थीं। सिर्फ इतना ही नहीं खबरें तो ये भी थीं कि सनी और डिंपल जब एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तब डिंपल की बेटियां ट्विंकल और रिंकी, सनी को छोटे पापा कहकर बुलाया करती थीं। दोनों ने साथ में पहली बार साल 1984 में आई फिल्म ‘मंजिल-मंजिल’ में काम किया था।
दोनों के अफेयर को लेकर एक वीडियो हुई थी वायरल
बता दें सनी देओल शादीशुदा थे और उनकी पत्नी पूजा लंदन में रहती थीं। हालांकि दोनों ने कभी इस रिश्ते पर कुछ नहीं कहा जाता है ये रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चल पाया।धीरे-धीरे दोनों के अफेयर की खबरें आना शुरु हो गईं। लेकिन साल 2017 में सनी देओल जब छुट्टियां मनाने लंदन गए थे वहां से उनका एक चौंका देने वीडियो सामने आया था।
इस वीडियो में सनी देओल, डिंपल का हाथ थामे हुए बैठे थे। डिंपल एक तरफ सनी का हाथ थामी हुई थी और दूसरे हाथ से सिगरेट पीती नजर आ रही थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर काफी सवाल उठे थे। हालांकि दोनोें ने इस वीडियो पर कभी कुछ नहीं कहा। डिंपल कपाड़िया हाल ही में क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म टेनेट में नजर आईं थीं। डिंपल ने सागर, जांबाज, ज़ख्मी औरत, क्रांतिवीर और रुदाली जैसी फिल्मों में काम किया है।
राजेश खन्ना से अलग होने के बाद दोबारा शुरू किया फिल्मी करियर
डिंपल कपाड़िया ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। जहां एक ओर ‘बॉबी’ फिल्म में उन्हें सेक्स सिंबल का खिताब मिला तो वहीं ‘सागर’ फिल्म में उन्होंने मोना का किरदार निभाया था। भले ही डिंपल और राजेश खन्ना की शादी कुछ ज्यादा नहीं चल सकी थी। दोनों के बीच आपसी तकरार के बाद यह कपल 9 साल बाद एक दूसरे से अलग हो गए। हाल ही में एक इंटरव्यू में डिंपल कपाड़िया ने कहा था कि उनकी जिंदगी से खुशी उस दिन खत्म हो गई थी। जि,स दिन उन्होंने राजेश खन्ना से शादी की थी।