Disha Vakani
Disha Vakani was so beautiful in her college days, her picture went viral

Disha Vakani : टीवी का मोस्ट फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कई सालों से घर- घर में राज कर रहा है। इस शो को लोग आज भी बेहद पसंद करते है। हालांकि इस शो में काम कर रहे कई कलाकारों ने शो छोड़ दिया है। शो में दर्शकों की सबसे प्रिय किरदार थीं दयाबेन।

बेशक अब शो का हिस्सा नहीं हैं लेकिन आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं।तारक मेहता का उल्टा चश्मा फ़ेम दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी (Disha Vakani) अपने कॉलेज के दिनों में काफी अलग दिखती थी।

कॉलेज के दिनों में बेहद स्टाइलिश थी Disha Vakani

Disha Vakani
Disha Vakani

बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में साड़ी पहने नजर आने वाली दयाबेन यानी कि दिशा वकानी (Disha Vakani) कॉलेज के दिनों में काफी ज्यादा स्टाइलिश हुआ करती थी। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जो कि यह तस्वीर उनके कॉलेज के समय की बताई जा रही है और इन तस्वीरों में वह काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही है।

तारक मेहरा से मिली पॉपुलर

Disha Vakani
Disha Vakani

वायरल तस्वीर में दिशा वकानी (Disha Vakani) काफी ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे रही है और देखा जा सकता है कि वह काफी स्टाइलिश लग रही हैं। अगर हम दिशा वकानी के बैकग्राउंड की बात करें तो आपको बता दें कि उनका जन्म गुजरात के अहमदाबाद में हुआ। जिसके बाद में उनका पालन पोषण भावनगर में हुआ। दिशा वकानी ने गुजरात के एक कॉलेज से अपनी नाटकीय शिक्षा पूरी की। लेकिन तारक मेहता में जब से उन्होंने दया बेन का किरदार निभाया है तभी से वह काफी ज्यादा पॉपुलर हुई।

गुजराती फिल्मों में भी कर चुकी है काम

Disha Vakani
Disha Vakani

दिशा वकानी (Disha Vakani) ने कई सारे गुजराती फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने टेलीविजन से नहीं बल्कि फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। दिशा वकानी की पहली फिल्म साल 1997 में आई थी जो कि एक बी ग्रेड फिल्म थी। इस फिल्म का नाम ‘कॉमसिन: द अनटचेबल्स’ था। दिशा वकानी एक ऐसी अभिनेत्री रह चुकी हैं जो कि लोगों को अपनी अदाकारी से हंसने पर मजबूर कर देती हैं।

IPL 2025: SRH की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, ट्रेविस हेड को नहीं, इन 3 खिलाड़ियों को काव्या मारन ने किया रिटेन

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...