Divorce-In-2024-These-Couples-Parted-Ways-In-The-Beginning-Of-2024-Some-Broke-Up-And-Some-Broke-Their-20-Year-Old-Marriage

Divorce in 2024: टीवी इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेकअप और तलाक आजकल आम बात हो गई है। आए दिन बॉलीवुड और स्टार और छोटे पर्दे के पॉपुलर सितारों के अलग होने की खबरें सामने आती रहती हैं। अभी साल 2024 आधा भी नहीं बीता है साल के सिर्फ पांच महीने में ही कई सेलेब्स या तो तलाक (Divorce in 2024) लेकर अपना रिश्ता खत्म कर लिया या रिलेशनशिप खत्म करके ब्रेकअप कर लिया। इस लिस्ट में एक-दो नहीं बल्कि कई पॉपुलर जोड़ियों का नाम शामिल है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं उन जोड़ियों के बारे में जिन्होंने साल 2024 में अपनी राहें अलग कर ली।

1.ईशा देओल और भरत तख्तानी

2024 की शुरुआत में ही इन जोड़ियों ने अपनी राहें की जुदा, किसी ने किया ब्रेकअप तो किसी ने तोड़ी 20 साल पुरानी शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी एवं एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपने बचपन के दोस्त भरत तख्तानी संग सात फेरे लिए थे। दोनों साल 2012 में विवाह के बंधन में बंधे थे। लेकिन इस कपल ने साल 2024 में तलाक (Divorce in 2024) लेकर अपना रिश्ता खत्म कर लिया था। बता दें कि ईशा और भरत की दो बेटियां भी हैं। हालांकि कपल ने किस वजह से तलाक लिया था इस वजह का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

2.दलजीत कौर और निखिल पटेल

2024 की शुरुआत में ही इन जोड़ियों ने अपनी राहें की जुदा, किसी ने किया ब्रेकअप तो किसी ने तोड़ी 20 साल पुरानी शादी

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने बिजनेसमैन निखिल पटेल से साल 2023 में शादी रचाई थी। लेकिन शादी के 10 महीने बाद ही वे केन्या से अपने बेटे के साथ लौट आईं,एक्ट्रेस ने अपने पति निखिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया है। वहीं उनके पति ने ये कहा है कि हमारी शादी लीगल नहीं थी और साथ ही ये भी कहा कि दलजीत केन्या में एडजस्ट नहीं हो पा रही थी और इंडिया में अपने करियर को मिस कर रही थी। हालांकि जोड़ी ने अब कंफर्म कर दिया है कि दोनों अलग हो चुके हैं।

3.नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या

2024 की शुरुआत में ही इन जोड़ियों ने अपनी राहें की जुदा, किसी ने किया ब्रेकअप तो किसी ने तोड़ी 20 साल पुरानी शादी

एक्ट्रेस और डांसर नताशा स्टेनकोविक और इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की तलाक (Divorce in 2024) की खबरें सोशल मीडिया पर खलबली मचाई हुई है। बॉम्बे टाइम्स की हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें एक सूत्र के हवाले से बताया गया था कि नताशा और हार्दिक के बीच पिछले 6 महीने से अनबन चल रही है अभी दोनों साथ नहीं है। लेकिन दोनों में से किसी ने भी इसकी ऑफिशियल तौर पर पुष्टि नहीं की है।

4.एजाज खान और पवित्रा पुनिया

2024 की शुरुआत में ही इन जोड़ियों ने अपनी राहें की जुदा, किसी ने किया ब्रेकअप तो किसी ने तोड़ी 20 साल पुरानी शादी

टीवी सेलेब्स एजाज खान और पवित्रा पुनिया बिग बॉस 14 में मिले थे, लेकिन साल की शुरुआत में ही इन दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली। एजाज ने खुद यह बात कंफर्म की थी कि ब्रेकअप (Divorce in 2024) के बाद इस दुख से उबरने के लिए उनके पास काम था। अगर उनके पास काम नहीं होता तो शायद वह जिंदा भी नहीं होते।

5.मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर

2024 की शुरुआत में ही इन जोड़ियों ने अपनी राहें की जुदा, किसी ने किया ब्रेकअप तो किसी ने तोड़ी 20 साल पुरानी शादी

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की भी ब्रेकअप (Divorce in 2024) की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है। हालांकि मलाइका के मैनेजर ने एक्ट्रेस के ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और दोनों के ब्रेकअप की खबरों पर विराम लगा दिया है। मैनेजर ने बताया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है ये सब अफवाहें हैं। वो साल 2019 से आज तक साथ में हैं।

6.शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे

2024 की शुरुआत में ही इन जोड़ियों ने अपनी राहें की जुदा, किसी ने किया ब्रेकअप तो किसी ने तोड़ी 20 साल पुरानी शादी

टीवी के पॉपुलर शो भाभी जी घर पर हैं में से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने लगभग 20 साल की शादी के बाद अपने पति पीयूष पूरे से तलाक (Divorce in 2024) ले लिया है। दोनों ने साल 2003 में शादी की थी। लेकिन इस कपल ने 2024 में एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया और तलाक ले लिया।

ये भी पढ़ें: अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप की खबरों पर मलाइका अरोड़ा ने बताई सच्चाई, सुनकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

गौतम गंभीर के हेडकोच बनते ही रोहित-विराट नहीं बल्कि ये खिलाड़ी कर सकता है बगावत, घमंड में रहता है चूर