Do-You-Know-The-Full-Name-Of-Bollywoods-Dream-Girl-Hema-Malini-Otherwise-You-Will-Be-Shocked-To-Know-Her-Real-Name

Hema Malini: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। हेमा के आज भी लाखों चाहने वाले हैं। एक्ट्रेस इस उम्र में भी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने मथुरा लोकसभा सीट से एक बार फिर से जीत हासिल की है। हेमा ने 2 लाख 93 हजार 407 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म देने वाली एक्ट्रेस शोले की बसंती नाम से भी फेमस हैं। लेकिन क्या आप हेमा मालिनी का असली नाम जानते हैं? नहीं तो, चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं हेमा का असली नाम।

क्या है हेमा मालिनी का पूरा नाम

आपने हमेशा हेमा मालिनी (Hema Malini) को स्क्रीन पर इसी नाम के साथ देखा होगा। लेकिन कागजों पर उनका नाम कुछ और ही है। जी हां,यानी आप अभी तक ड्रीम गर्ल को जिस नाम से जानते थे वो नाम आधा-अधूरा था। उनका पूरा नाम हेमा मालिनी नहीं है। बता दें कि इलेक्शन कमीशन ने हाल ही में लोकसभा चुनाव नतीजों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें हेमा मालिनी का पूरा नाम हेमा मालिनी धर्मेंद्र देओल लिखा था। यानी एक्ट्रेस अपने नाम के आगे अपने पति धर्मेंद्र का भी नाम लगाती हैं और इस बात से अब तक उनके फैंस बेखबर थे। एक तरफ जहां हेमा अपने नाम के आगे पति का नाम लगाती हैं तो वहीं, धर्मेंद्र अपने नाम के आगे देओल सरनेम नहीं लगाते। दूसरी तरफ उनका पूरा परिवार अपने नाम के आगे देओल सरनेम का इस्तेमाल करता है।

Hema Malini ने लोकसभा चुनाव में लगाई जीत की हैट्रिक

बता दें कि हेमा मालिनी (Hema Malini) की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है। दरअसल एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन ने लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की मथुरा सीट से बीजेपी के टिकट पर बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने इस लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कराई है। वे सेलेब्स कैंडिडेट्स में सबसे ज्यादा मार्जिन से जीतने वाली प्रत्याशी भी हैं। वहीं अपनी जीत के बाद हेमा ने एक खास पोस्ट में सभी मथुरावासियों, कार्यकर्ताओं, विधायकों और पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया था।

चुनावी मैदान में Hema Malini का जलवा बरकरार

इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में हेमा मालिनी (Hema Malini) के अलावा कई स्टार्स चुनावी मैदान में उतरे थे। इसमें शत्रुघ्न सिन्हा, कंगना रनौत, अरुण गोविल, पवन सिंह, निरहुआ, रवि किशन और मनोज तिवारी जैसे सितारें शामिल हैं। इन सभा स्टार्स में से हेमा मालिनी ने सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। बता दें कि हेमा मालिनी जहां मथुरा से चुनावी मैदान में थी, वहीं अरुण गोविल मेरठ से, कंगना रनौत मंडी से, तो वहीं भोजपुरी स्टार रवि किशन गोरखपुर से, मनोज तिवारी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से चुनावी मैदान में उतरे थे।

ये भी पढ़ें: बेटी संग अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं नताशा दलाल, 5 दिन की लाडली को सीने से लगाए नजर आए वरुण धवन, सामने आई पहली तस्वीर

T20 वर्ल्ड कप 2026 का बजा बिगुल, ICC ने इन 2 देशों को सौंपी मेजबानी, जानिए कब से होगी शुरुआत

"