Doctor-Made-Serious-Allegations-Against-Samantha-Ruth-Prabhu-Talked-About-Putting-Her-In-Jail-The-Angry-Actress-Replied

Samantha Ruth Prabhu: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है। एक्ट्रेस एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। सामंथा पिछले कुछ समय से अपनी खराब सेहत को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने पिछले दिनों लोगों को वायरल इंफेक्शन के इलाज के लिए हाइड्रोडन पेरोक्साइड नेबुलाइजेशन की सलाह दी और इलाज लेते हुए अपनी एक फोटो भी शेयर की थी। सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया। यही नहीं एक्ट्रेस की पोस्ट पर एक डॉक्टर ने भी कमेंट कर उन्हें अनपढ़-गंवार कह डाला। अब एक्ट्रेस ने डॉक्टर के पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है।

डॉक्टर ने कहा Samantha Ruth Prabhu को जेल में डालो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl) 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. साइरिएक एबी फिलिप्स उर्फ द लिवर डॉक्टर ने सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की पोस्ट पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने एक्ट्रेस के पोस्ट की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें जेल में डालने को कहा था। डॉक्टर ने लिखा, जिस तरह से एक्ट्रेस ने इलाज करने का तरीका बताया है, उन पर स्वास्थ्य को खतरे में डालने का आरोप लगाया जाएगा। लोगों को ऐसी सलाह देने के लिए उन पर न सिर्फ जुर्माना लगाना चाहिए बल्कि उन्हें जेल में डाल देना चाहिए। बता दें कि डॉक्टर का कहना था कि सामंथा रुथ प्रभु ने वायरल इंफेक्शन के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड नेबुलाइजेशन का इस्तेमाल करने की जो सलाह दी है, उससे स्वास्थ्य संबंधी खतरा हो सकता है।

Samantha Ruth Prabhu ने डॉक्टर को दिया ये जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl) 

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने डॉक्टर की इस पोस्ट पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने पिछले कुछ महीने से अलग-अलग दवाएं ली हैं। मैंने काफी दवाओं का इस्तेमाल किया है। जिस दवा की सलाह मैंने दी है, खुद उसका इस्तेमाल किया है। मुझे लगता है कि इनमें से कई उपचार काफी महंगे होते हैं। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मैं इन इलाज का खर्चा उठा सकती हूं पर हर कोई आर्थिक रूप से इतना सक्षम नहीं है। मुझे विश्वास है कि मैंने जो सलाह दी है, वो दूसरों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है।’

मैं अपनी पोस्ट से पैसे नहीं कमा रही – सामंथा रुथ प्रभु

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl) 

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने आगे लिखा, मैं इतनी बेवकूफ नहीं हूं कि किसी इलाज की वकालत करूं। मैंने जो सुझाव दिया उसके पीछे मेरी मंशा साफ थी। मैंने पिछले कुछ साल में काफी कुछ झेला और सीखा है। मुझे खुद इस इलाज का सुझाव एक योग्य डॉक्टर ने दिया था। वो एमडी हैं और उन्होंने 25 साल तक DRDO में काम किया है। एक्ट्रेस ने डॉक्टर को जवाब देते हुए कहा, एक व्यक्ति ने मुझ पर काफी कड़े शब्दों में वार किया है। मुझे पता है कि वो मुझसे ज्यादा जानते हैं लेकिन उन्हें अपनी भाषा को सरल रखना चाहिए था।

शायद तब मुझे अच्छा महसूस होता। सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) यही नहीं रुकी उन्होंने आगे लिखा, मैं अपनी पोस्ट और सलाह से कोई पैसा नहीं कमा रही हूं। न ही मैं किसी का समर्थन कर रही हूं। मैं बस एक विकल्प के तौर पर सुझाव दे रही हूं। इस ट्रीटमेंट को मैंने खुद ट्राई किया है।

ये भी पढ़ें: मुस्लिम थी गोविंदा की मां, शादी के बाद धर्म बदलकर बनींं साध्वी, इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला…

टीम इंडिया में जल्द डेब्यू करने जा रहा है राहुल द्रविड़ का बेटा? मैदान पर बहा रहा है जमकर पसीना, जानिए कब होगी एंट्री

"