Posted inबॉलीवुड

नाक की सर्जरी ने प्रियंका चोपड़ा का बिगाड़ दिया था चेहरा, हाथ से निकल गईं थी 3 मेगा फिल्में 

Due To A Botched Nose Surgery, Priyanka Chopra Lost Out On Three Films.
Due to a botched nose surgery, Priyanka Chopra lost out on three films.
Priyanka Chopra: बॉलीवुड में टिके रहने के लिए खूबसूरत दिखना बहुत जरूरी है. जिसके लिए एक्ट्रेस तरह-तरह की सर्जरी करवाती है. जान्हवी कपूर से लेकर नोरा फतेही तक ने सर्जरी करवाई हुई है, और रिजल्ट सभी के सामने है. इसी लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का भी नाम शामिल है. उन्होंने भी ज्यादा सुंदर दिखने के चाह में नाक की सर्जरी करवाई थी. लेकिन एक्ट्रेस के साथ बड़ी ट्रेजडी हो गई. जिसकी वजह से उन्हें तीन बड़ी फिल्में भी गंवानी पड़ी. चलिए तो जानते है प्रियंका (Priyanka Chopra) के साथ ऐसा क्या हुआ?

बिगड़ी सर्जरी की वजह से डिप्रेशन का शिकार हुई प्रियंका

दरअसल, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने नाक की सर्जरी करवाई थी. लेकिन उन्हें क्या मालूम था सुंदर दिखने की चाह में चेहरा और बिगड़ जाएगा. इसके बाद प्रियंका डिप्रेशन में चली गई. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया था. कैसे एक सर्जरी ने उनका करियर बर्बाद कर दिया था और उन्होंने सबकुछ छोड़ कर बरेली वापिस जाने का फैसला कर लिया था.  लेकिन फिर उनके पिता ने उन्हें कैसे एक और मौका दिलाया.

 मुंबई छोड़ बरेली जाना चाहती थी प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने साल 2023 में हावर्ड स्टर्न के रेडियो शो में बातचीत के दौरान बताया था कि कैसे एक पॉलीप को निकलवाने के लिए उन्होंने सर्जरी करवाई थी. फिर उनकी नाक की शेप ही बिगड़ गई. प्रियंका ने बताया कि नाक में पॉलीप को निकालने के लिए उन्होंने सर्जरी करवाई. जो कि गलत हुई और नाक ही बिगड़ गई. जिस का नतीजा यह हुआ कि उन्हें बहुत सी फिल्मों से हाथ धोना पड़ा. इसके अलावा वह डिप्रेशन में चली गई थी. उन्होंने मुंबई छोड़ बरेली में जाने का मन बना लिया था.

Priyanka Chopra के पिता ने दिया साथ 

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कभी खुलासा किया था कि शुरुआती करियर में एक नाक की सर्जरी (पॉलीप हटाने के लिए) पूरी तरह फेल हो गई, जिससे उनका चेहरा बदल गया और वे “डिप्रेशन” में चली गईं. कई मेकर्स ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया, और उन्हें 3 बड़ी फिल्मों से निकाल दिया गया. उन्हें लगा कि उनका एक्टिंग करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया.
घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था. तब उनके पिता जो कि खुद एक डॉक्टर थे, उन्हें हिम्मत दी और करेक्टिव सर्जरी करवाने के लिए तैयार किया. पापा ने कहा, “मैं ऑपरेशन थिएटर में तुम्हारे साथ रहूंगा” वहीं, कई करेक्टिव प्रोसीजर्स के बाद उनका चेहरा नॉर्मल हुआ और आत्मविश्वास लौटा.

काली-पतली कहकर उड़ा मजाक, प्रियंका चोपड़ा को लेकर स्मिता जयकर का बड़ा बयान, बोलीं-हीरोइन कैसे बन सकती है?

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...