Bigg Boss OTT 3: जियो सिनेमा का पॉपुलर शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। शो के फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी है और अब तक कई कंटेस्टेंट्स इस शो से बाहर भी हो चुके हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि ये शो अपने फिनाले से पहले ही बंद हो जाएगा। दर्शक चाहते हैं कि दो बीवियों के साथ एंट्री लेने वाले अरमान मलिक को शो से बाहर कर दिया जाए। क्योंकि अरमान की वजह से शो मुसीबत में फंसता नजर आ रहा है और शो के खिलाफ जल्द से जल्द एक्शन लेने के लिए भी कहा गया है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
Bigg Boss OTT 3 होने वाला है बंद
बता दें कि शिवसेना सचिव और इसकी प्रवक्ता डॉक्टर मनीषा कायदे ने बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) पर पाबंदी लगाने की मांग की है। इतना ही नहीं, उन्होंने मामले को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फंसालकर से जल्द से जल्द बिग बॉस ओटीटी 3 के खिलाफ एक्शन लेने के लिए भी कहा है। शिवसेना नेता का कहना है कि शो में अश्लीलता बढ़ती जा रही है। उन्होंने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि अरमान मलिक ने सारी हदें पार कर दी हैं।
मनीषा कायदे ने कहा,”बिग बॉस ओटीटी 3 एक रियलिटी शो है, जिसमें शूटिंग हर पल होती रहती है। ये अश्लीलता है जिसे बढ़ाया जा रहा है। इसमें यू-ट्यूब इंफ्लुएंसर हिस्सा ले रहे हैं। अब उन्होंने अश्लीलता और भद्देपन की सारी हदें पार कर दी हैं। जो दृश्य सामने आए थे, उन्हें लेकर हमने मुंबई पुलिस से एक्शन लेने की दरख्वास्त की है। उन्हें मामले के लिए पत्र भी लिखा जा चुका है।”
शिवसेना नेता ने Bigg Boss OTT 3 के लिए जारी किया नोट
View this post on Instagram
शिवसेना नेता ने एक नोट जारी किया है जिसमें बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) को बैन करने की बात कही गई है। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायदे ने मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर से मुलाकात की और शो का प्रसारण बंद करने की मां की है। कायंदे ने कहा कि 18 जुलाई को प्रसारित एपिसोड में बिग बॉस के बेडरूम में एक कंटेस्टेंट अरमान मलिक और कृतिका मलिक के अंतरंग पलों को दिखाया गया था।
मनीषा कायंदे ने कहा, इस जोड़े ने मानवीय संबंधों और सामाजिक मानदंडों की सभी सीमाओं को लांघ दिया। यहां तक कि बच्चे भी यह शो देखते हैं और इसका उन पर असर पड़ता है। बिग बॉस अब फैमिली शो नहीं रह गया है।
Bigg Boss OTT 3 के चैनल हेड को गिरफ्तार करने की मांग
Shiv Sena legislator Manisha Kayande urged the Mumbai Police Commissioner for the immediate closure of the ‘Bigg Boss OTT 3’ show due to obscenity, saying that the OTT show has crossed all limits.
She pointed out that in the episode aired on July 18 showed the actors doing very…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 22, 2024
मनीषा कायंदे यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने मुंबई पुलिस से चैनल हेड को गिरफ्तार करने की मांग की और कहा, “रियलिटी शो के नाम पर भद्दापन कहां तक सही है। बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) नौजवान लोगों के दिमाग पर क्या असर करेगा। हम सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तक जाएंगे और ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए नए कानून बनाने की मांग करेंगे। हमने पुलिस से इन कलाकारों और शो के सीईओ को गिरफ्तार करने की भी मांग की है।”
ये पढ़ें: एल्विश यादव पर आग बबूला हुई पायल मलिक, पति अरमान के लिए दे डाली धमकी, बोलीं – दुश्मनी पर आई तो…
अजीत अगरकर से हुई बड़ी गलती, श्रीलंका में गले ही हड्डी बनकर रह जाएगा ये खिलाड़ी, भारत की कटवाएगा नाक!