Duplicate-Amitabh-Bachchan-Is-No-More-Firoz-Khan-Died-Due-To-Heart-Attack

Firoz khan: टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में काम कर चुके फिरोज खान (Firoz khan) को लेकर एक बड़ी ही दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है की अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले और अमिताभ बच्चन की हूबहू कॉपी करने वाले  फिरोज खान (Firoz khan) ने बीते दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं, इस दुखद खबर को सुनकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी जगत तर तक में शोक की लहर है।

हार्ट अटैक से हुई Firoz khan की मौत

Firoz Khan
Firoz Khan

अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर अपनी अलग ही पहचान बनाने वाले फिरोज खान (Firoz khan), कई टीवी शोज, फिल्म और गानों में काम कर चुके हैं। वैसे तो अपना करियर बनाने के लिए उत्तरप्रदेश में जन्मे फिरोज काफी साल पहले ही अपने गांव से निकलकर मुंबई चले गए थे, लेकिन बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से वो बंदायू में ही रह रहे थे। बंदायूं में ही वो कई ईवेंटस में हिस्सा ले रहे थे और सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का मनोरंजन कर रहे थे। फिरोज (Firoz khan) ने बंदायू में 4 मई को मतदाता महोत्सव के अवसर पर अमिताभ बच्चन के अंदाज में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित भी किया था। लेकिन उस समय कौन जानता था कि ये उनकी आखिरी परफॉर्मेंस होने वाली है। कुछ मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और 23 मई की सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।

बचपन से था अमिताभ का क्रेज

अमिताभ बच्चन के 'डुप्लीकेट' फिरोज खान का हुआ निधन, इस वजह से दुनिया को कहा गुडबाय, फैंस का टूटा दिल  

सोशल मीडिया पर लगातार अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर लोगों को हंसाने वाले फिरोज (Firoz khan) शायद ऐसे पहले मिमिक्री आर्टिस्ट होंगे जो मिमिक्री करते करते इतने लंबे समय तक इंड्स्ट्री में बने रहे। अपने एक टीवी इंटरव्यू में फिरोज ने बताया था कि अमिताभ की मिमिक्री करना उन्हें बचपन से ही पसंद था और बचपन के दिनों में तो बंदायू में लोग उन्हें देखने के लिए उनके घर पर भी आया करते थे। वहीं फिरोज ने बताया था कि वो अमिताभ के इतने बड़े फैन थे कि बंदायू से सिर्फ अमिताभ को देखने के लिए ही मुंबई गए थे। और कई छोटे मोटे शो में जब उन्होंने ‘डुपलीकेट अमिताभ’ का नाम हासिल कर लिया था जब जाके उन्हें अमिताभ से मिलने का मौका मिला था।

कई टीवी शोज में कर चुके थे काम

Firoz Khan
Firoz Khan

फिरोज (Firoz khan) के काम की बात करें तो इन्होंने कई पोपुलर टीवी शोज में काम किया है, जेसै- ‘जीजा की छत पर हैं’, ‘साहब बीबी और बॉस’, ‘शक्तिमान’ और ‘हप्पू की उल्टन पल्टन’ लेकिन सबसे ज्यादा फेम फिरोज (Firoz khan) को तब मिला जब उन्होंने कॉमेडी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में काम किया। दरअसल इस सीरियल में फिरोज (Firoz khan) ने अपनी एक्टिंग से लोगों को इतना हंसाया की इनकी फैन फोलोइंग काफी बड़ गई। इसके साथ ही इन्होंने अदनान समी के सुपरहीट गाने ‘ थोड़ी सी लिफ्ट करादे’ में भी काम किया था।

शादी के 2 साल बाद ही रणबीर कपूर और आलिया के बीच आई दरार, भट्ट खानदान के दामाद को इस लड़की से हुआ प्यार

"