Raj Kundra के खिलाफ Ed ने एक बार फिर कंसा शिकजा, जमानत पर थे कई महीनों से बाहर

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के  पति राज कुंद्रा (Raj kundra)के खिलाफ एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने मामला दर्ज किया हैं। इस से पहले भी राज कुंद्रा को इस मामले में 2021 में गिरफ्तार किया जा चुका हैं। जानकारी के मुताबिक राज कुंद्रा (Raj kundra)ने 2019 में एक कंपनी खोली थी जिसका नाम आर्म प्राइम मीडिया लिमिटेड मान था। इसके साथ ही हॉट शॉर्ट्स नाम की ऐप भी बनाई थी।

एक बार फिर Raj kundra पर ED ने कंसा शिकजा

Raj Kundra

जानकारी के मुताबिक इस हॉट शॉर्ट्स ऐप को राज कुंद्रा (Raj kundra)ने यूके की एक कंम्पनी को बेच दिया था। इसकी किमत 25 हजार डॉलर में लगाई गई थी। इस यूके की कंपनी का नाम केनरिंग हैं। इस कंपनी के सीईओ असल में राज कुंद्रा के जीजा लगते हैं। इस ‘हॉट शॉर्ट्स’ एप  के मेंटनेंस के लिए केनरिंग कंपनी ने राज कुंद्रा की कंपनी से विहान से टाईअप किया था, इसी ऐप की मेंटनेंस के लिए ही राज कुंद्रा की विहान कंपनी के अंकाउट में ट्रांजेक्शन किया गया था।

राज कुंद्रा की कंपनी के अंकाउट में डाले जाते थे पैसे 

Raj Kundra

दरसल ‘हॉट शॉर्ट्स’ ऐप एक पोर्न मूवी का प्लेटफार्म था। इस ऐप पर भारत में बनाई गई पोर्न मूवी को डाला जाता था। साथ ही इस ऐप के लिए सब्सक्रिप्शन बेचे जाते थे। इस सब्सक्रिप्शन से होने वाली कमाई से ही ऐप की मेंटेनस के नाम पर राज कुंद्रा (Raj kundra)की कंपनी के अंकाउट में डाले जाते थे। इस तरह राज कुंद्रा (Raj kundra) इन पोर्न मूवीज से बहुत पैसा कमा रहे थे।

पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर लगाए थे आरोप

Raj Kundra

इस से पहले भी राज कुंद्रा के ऊपर पार्न फिल्मों को लेकर कई अभिनेत्रियों  ने आरोप लगाए हैं। अभिनेत्री पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा (Raj kundra)और उनके सहयोगियों पर उनकी फोटोज का गलत तरीके से इस्तेमाल करने के लिए आरोप लगाया था। इन दोनों अभिनेत्रियों ने पुलिस को दिए बयान में स्वीकार भी किया था कि राज कुंद्रा ही उन्हें पोर्न फिल्मों में लेकर आए थे।  शर्लिन चोपड़ा को एक प्रोजेक्ट के राज कुंद्रा (Raj kundra)ने 30 लाख रूपए दिए थे। इसके बाद राज ने शर्लिन को 20 प्रोजेक्ट दिए थे। वहीं पूनम पांडे ने एक बयान में कहा था कि राज कुंद्रा ने उन्हें कंटेट के बदले पर पैसे दिए थे।

राज कुंद्रा को हो चुकी है दो महींने की जेल

Raj Kundra

राज कुंद्रा (Raj kundra)को इस मामले में दो महीने की जेल हुई थी। राज कुंद्रा के पूरे मामले पर पुलिस ने बताया था कि राज कुंद्रा के पास पूरी 119 फिल्मों का कल्केशन था। राज कुंद्रा के खिलाफ पुलिस ने मुंबई कोर्ट में 1500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। इस पूरे मामले में शिल्पा के साथ 43 गवाह इसमें शामिल थे। इस के बाद राज कुंद्रा पर कई खुलासे होते रहे थे। फिलहाल राज कुंद्रा जमानत पर बाहर हैं।

"