Eisha Singh: बिग बॉस 18 इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। शो में काफी मसाला देखने को मिल रहा है। वहीं शो अब अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच चुका है और हर कंटस्टेंट इसे जीतने के लिए अपना दमखम लगाते हुए नजर आ रहा है। शो में अभी 11 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इस बार वीकेंड का वार काफी खास होने वाला है। जिसमें सलमान खान ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा के लव एंगल पर बात करते दिखाई देंगे। जिसमें सलमान अविनाश के सामने ईशा के बॉयफ्रेंड का खुलासा करते हुए नजर आएंगे। इस बात का हिंट प्रोमों में मिल चुका है। चलिए आपको बताते हैं कौन है ईशा सिंह का बॉयफ्रेंड?
अविनाश को धोखा दे रही Eisha Singh
Salman bhaj ne Avinash ko batane k liye bola ki Eisha ka boyfriend hai Shalin bahar pic.twitter.com/nBVFUWx6cn
— Bigg Boss 18 Live Fan (@Biggboss18live) December 27, 2024
बिग बॉस 18 के घर में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह (Eisha Singh) की दोस्ती शुरुआत से ही देखने को मिली है। एलिस कौशिक के एविक्शन के बाद अविनाश ने ईशा से अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था। लेकिन ईशा ने उन्हें मना कर दिया था। हालांकि ईशा के मना करने के बाद दोनों ही खुद को सिर्फ अच्छा दोस्त बताते हैं। हालांकि फैंस से भी यह छुपा नहीं है कि अविनाश के दिल में ईशा सिंह के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है।ॉ
सलमान खान ने खोली Eisha Singh की पोल
#BiggBoss18 Tomorrow pic.twitter.com/AgARjL4Enc
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 27, 2024
हाल ही में बिग बॉस 18 के फैन पेज की तरफ से अपकमिंग वीकेंड का वार का प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमों में सलमान खान ईशा सिंह (Eisha Singh) से उनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल करते नजर आ रहे हैं। सलमान कहते हैं, ईशा आपने शिल्पा से कहा था कि आपका बाहर बॉयफ्रेंड है? इस पर ईशा मना कर देती हैं। जिस पर सलमान कहते हैं, बॉयफ्रेंड नहीं तो क्लोज फ्रेंड होगा।
भाईजान आगे कहते हैं, शायद मैं उन्हें जानता हूं। नेचर के बहुत शांत होंगे, बड़े ही शालीन होंगे। ये सुनते ही ईशा सिंह (Eisha Singh) शर्माने लगती हैं। फिर सलमान उनसे पूछते हैं कि बिग बॉस 18 में आने से पहले आखिरी फोन किसे किया था? इस सवाल पर ईशा फिर से शर्माने लगती हैं और सलमान भी हंसने लगते हैं और बाकी घरवाले दंग रह जाते हैं।
बिग बॉस के बाहर किसे डेट कर रही हैं Eisha Singh
View this post on Instagram
प्रोमो में सलमान खान का रिएक्शन देखकर साफ लग रहा है कि वह ईशा सिंह (Eisha Singh) के बॉयफ्रेंड को लेकर हिट दे रहे हैं। जिसे एक्ट्रेस ने घरवालों से स्पेशली अविनाश मिश्रा से छिपाकर रखा है। वहीं शालीन का नाम आने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये कोई नहीं बल्कि एक्टर शालीन भनोट हैं, जिनके साथ ईशा की डेटिंग की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं।
बता दें कि ईशा सिंह (Eisha Singh) और शालीन की उम्र में 15 साल का फासला है। दोनों ने टीवी शो बेकाबू में काम किया था। दोनों की डेटिंग की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं। हालांकि, एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने क्लियर किया था कि वह और शालीन सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। अब सलमान खान ने इशारों ही इशारों में शालीन का नाम लेकर इन अफवाहों को फिर से हवा दे दी है।
ये भी पढ़ें: ‘तू मेरा पति नहीं है,,,,’ करियर के साथ ही खत्म हुई गोविंदा की इज्जत, पत्नी से सुननी पड़ रही हैं गालियां