Mihir-Tulsi: टीवी की दुनिया का सबसे आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब लौट रहा है और इस बार एकता कपूर लेकर आई हैं कई नई हसीनाएं और बड़ा ट्विस्ट। टेलीविजन क्वीन एकता कपूर एक बार फिर दर्शकों को 2000 के दशक की यादों में ले जाने के लिए तैयार हैं। लेकिन इस बार सिर्फ नॉस्टेल्जिया नहीं, बल्कि नई कहानी, नई पीढ़ी और नई हसीनाएं लेकर आ रही हैं।
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी‘ के नए सीजन में मिहिर- तुलसी (Mihir-Tulsi) की कहानी में अब एक नई हसीना की एंट्री होने जा रही है, ऐसा माना जा रहा है कि ये हसीना तुलसी की सौतन के रूप में नजर आ सकती है।
मिहिर- तुलसी की कहानी में नई हसीना की एंट्री!

एकता कपूर के आइकॉनिक शो के इस नए सीज़न में तुलसी (स्मृति ईरानी) और मिहिर (अमर उपाध्याय) (Mihir-Tulsi) की जोड़ी फिर से नजर आएगी। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि शो में एक नए किरदार की एंट्री होने जा रही है। आपको बता दें, इस नए किरदार की भूमिका एक्ट्रेस बरखा बिष्ट निभाते नजर आएंगी जिसकी पुष्टि उन्होंने खुद की है। हालांकि कथित तौर पर यह किरदार तुलसी की सौतन का होगा या नहीं, यह अभी साफ नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: कौन है वो मिस्ट्री गर्ल जिसके प्यार में पड़े श्रेयस अय्यर? चोरी-छिपे कर रहे हैं मुलाकात
क्या बनेगी सौतन?
टीवी की फेमस एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के नए सीज़न में शामिल होंगी। वो मिहिर विरानी (अमर उपाध्याय) के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी, और माना जा रहा है कि यह किरदार तुलसी–मिहिर (Mihir-Tulsi) की कहानी में नया ड्रामा लेकर आएगा ।
बरखा बिष्ट ने खुद कन्फर्म किया है, कि वह इस शो का हिस्सा है। उन्होंने कहा है कि, “हाँ, मैं इस शो का हिस्सा हूं,” लेकिन वह अभी किरदार के बारे में खुलकर बोलना नहीं चाहती थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका किरदार मिहिर विरानी का नया प्रेम-रिश्ता निभाएगा और एक ’ग्रे शेड’ वाली भूमिका हो सकती है, यानी शुरुआत में विंप, लेकिन बाद में बदलता हुआ नजर आएगा ।
कहानी को मिलेगा नया रोमांच
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में बरखा बिष्ट की एंट्री कहानी में रोचक नई दिशा लेकर आएगी। उनका किरदार तुलसी–मिहिर (Mihir-Tulsi) की इमेज का परीक्षण करेगा, जिससे कहानी में नया रोमांच, ट्विस्ट और भावनात्मक जटिलताएँ आएंगी। जैसा कि वे खुद कह चुकी हैं, “मैं इस भूमिका के बारे में अभी ज्यादा नहीं बता सकती”,लेकिन यह सौतन ट्रैक उनकी एंट्री से खूब मज़बूत हो सकता है।
यह भी पढ़ें: लव स्टोरी या टाइम वेस्ट? Saiyaara देखने से पहले ये रिव्यू ज़रूर पढ़ें